Work Boycott Of Nursing Workers Continues On The Fifth Day – Nurses Protest: नर्सिंगकर्मियों का पांचवें दिन कार्य बहिष्कार जारी

चिकित्सा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

श्वसन रोग संस्थान जयपुर के वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई मारपीट में घायल 3 नर्सिंगकर्मियों का स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग को लेकर टीबी हॉस्पिटल के सभी संवर्ग के चिकित्साकर्मियों ने शुक्रवार को पांचवें दिन भी तीनों परियों में दो-दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। वहीं इस प्रकरण को लेकर नर्सेज प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भी मिला। चिकित्सा मंत्री को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए स्थानांतरण को निरस्त कर नर्सिंगकर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध संरक्षण देने की मांग की। इस पर चिकित्सा मंत्री ने जानकारी लेकर शनिवार को पदाधिकारियों से बातचीत कर समाधान का भरोसा दिलाया।
डॉ.शशिकांत शर्मा बने रजिस्ट्रार
जयपुर। डॉ. शशिकांत शर्मा को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार बनाने पर नर्सिंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग स्कूल एंड कॉलेज फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल मीणा, प्राइवेट फिजियोथैरेपी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूटशन सोसाइटी ऑफ जयपुर प्रदेश सचिव दिलीप तिवारी, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चौधरी, राजस्थान नर्सिंग ट्यूटर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दाताराम यादव, राजस्थान वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत ,राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने शशिकांत शर्मा को रजिस्ट्रार बनने पर बधाई दी है।