YouTube ला रहा नया कॉम्बो प्रीमियम प्लान, Rs 219 में दो लोग एक साथ देख पाएंगे Ad फ्री वीडियो

Last Updated:May 06, 2025, 17:44 IST
YouTube ने भारत में एक नया कॉम्बो प्रीमियम प्लान टेस्ट करना शुरू कर दिया है. इस प्लान के तहत दो लोग एक साथ YouTube प्रीमियम का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की शुरुआती कीमत Rs 219 रखी गई है.
youtube भारत के लिए ला रहा नया प्लान
हाइलाइट्स
YouTube ने भारत में नया कॉम्बो प्रीमियम प्लान लॉन्च किया.Rs 219 में दो लोग एक साथ Ad फ्री वीडियो देख सकते हैं.यह प्लान भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में उपलब्ध है.
नई दिल्ली. भारत में YouTube लवर्स की मौज होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार ऐप एक नए सब्सक्रिप्शन ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें दो यूजर्स, एक ही प्रीमियम या म्यूजिक प्रीमियम प्लान शेयर कर पाएंगे. है न मजेदार. फिलहाल इस प्लान को भारत और दुनिया के कुछ और देशों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप और आपके घर का कोई मेम्बर प्रीमियम प्लान लेने के बारे में सोच रहा है, लेकिन फैमिली प्लान थोड़ा ज्यादा महंगा लग रहा है, तो यह दो-लोगों वाला कॉम्बो प्लान आपके लिए सबसे सही ऑप्शन हो सकता है.
ये प्लान अब भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग के चुनिंदा यूजर्स के लिए लाइव है. क्योंकि फिलहाल ये अपने टेस्टिंग फेज में है. दो लोगों वाला ये कॉम्बो प्रीमियम प्लान भारत में 219 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जबकि म्यूजिक प्रीमियम वर्जन की कीमत 149 रुपये है.
इसके लिए नियममीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये प्लान लेने के लिए दोनों यूजर्स की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए, उनके पास Google अकाउंट होने चाहिए और वे एक ही Google फैमिली ग्रुप से संबंधित होने चाहिए. हालांकि ये फुल फैमिली प्लान (जिसकी कीमत 299 रुपये प्रति माह है और पांच सदस्यों तक की अनुमति है) के जैसा नहीं है. ये एक साथ रहने वाले दो लोगों के लिए एक सस्ता ऑप्शन है, चाहे वो कपल हों, भाई-बहन हों या फ्लैटमेट हों.
YouTube ने किया कंफर्मYouTube ने ये कंफर्म किया है कि वह सब्सक्राइबर्स के लिए ज्यादा वैल्यू और फ्लेक्सबिलिटी देने के नए तरीके खोज रहा है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ऐप ने कहा ह कि हम अपने YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ज्यादा फ्लेक्सबिलिटी और वैल्यू देने के लिए नए तरीके आजमा रहे हैं, जिसमें दो-लोगों का प्रीमियम प्लान ऑप्शन भी शामिल है. यानी इसमें दो लोग कम कीमत पर सब्सक्रिप्शन शेयर कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
hometech
YouTube ला रहा दो लोगों के लिए नया कॉम्बो प्रीमियम प्लान, कीमत Rs 219