YouTube कर रहा है बड़ी तैयारी, बिना ad देख पाएंगे वीडियो; मजा होगा दोगुना – you can watch ad-free YouTube videos very soon without paying – Hindi news, tech news

Last Updated:March 31, 2025, 22:27 IST
YouTube एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे नॉन-मेम्बर्स के साथ हर महीने 10 एड-फ्री वीडियो व्यू शेयर कर सकेंगे.
youtube का ये नया फीचर
हाइलाइट्स
YouTube प्रीमियम मेंबर हर महीने 10 एड-फ्री वीडियो शेयर कर सकेंगे.फीचर अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और UK में टेस्ट हो रहा है.भारत में YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 149 रुपये प्रति महीने से शुरू.
नई दिल्ली. YouTube अपने यूजर्स को प्रीमियम मेम्बरशिप लेने या वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम करते समय विज्ञापनों को देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. मेम्बरशिप बढ़ाने के लिए एक और कदम उठाते हुए, Google के स्वामित्व वाला ये प्लैटफॉर्म अब एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जो प्रीमियम मेम्बर्स को नॉन-मेम्बर्स के साथ एड फ्री देखने का अनुभव शेयर करने की सुविधा देता है.
इस बात को आप आसान शब्दों में समझने के लिए एक उदाहरण से समझें. मान लें कि आपके दोस्त के पास यूट्यूब का प्रीमियम मेम्बरशिप है और आपके पास नहीं है. लेकिन आप एड-फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं. ऐसे में आपका दोस्त अगर एड-फ्री वीडियो आपके साथ शेयर करता है तो आप प्रीमियम मेम्बर्स की तरह एड-फ्री वीडियो देख सकते हैं.
अभी टेस्टिंंग फेज में है नया फीचरYouTube के अनुसार, यह फीचर टेस्टिंग फेज में है. ये अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम में सीमित समय के लिए परीक्षण के लिए उपलब्ध है. टेस्टिंग अगर सफल रहता है तो इस फीचर को दुनिया के दूसरे देशों में भी बढाया जाएगा.
इस प्रयोग के तहत, प्रीमियम सब्सक्राइबर हर महीने 10 विज्ञापन-मुक्त वीडियो व्यू तक शेयर कर सकते हैं. इन शेयर किए गए व्यू के यूजर्स बिना किसी विज्ञापन के वीडियो कंटेंट देख सकते हैं, जिससे उन्हें YouTube प्रीमियम के लाभों की एक अस्थायी झलक मिलती है.
हालांकि, इसमें एक दिक्कत है. विज्ञापन-मुक्त वीडियो शेयर करना एक ऑप्शनल बेनेफिट्स है और इसे किसी भी समय वापस लिया जा सकता है. इसके अलावा, हर महीने 10 वीडियो की सीमा है और क्योंकि ये एड-फ्री शेयरिंंग एक प्रायोगिक सुविधा है, इसलिए भविष्य में इसकी उपलब्धता की गारंटी नहीं है.
भारत में YouTube सब्सक्रिप्शन की कीमतभारत में, YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन व्यक्तिगत प्लान के लिए 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है, लेकिन 89 रुपये का स्टूडेंट प्लान भी है. यहां भारत में YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की लागतों का विवरण दिया गया है:व्यक्तिगत (मासिक): 149 रुपयेछात्र (मासिक): 89 रुपयेपरिवार (मासिक): 299 रुपयेव्यक्तिगत (प्रीपेड – मासिक): 159 रुपयेव्यक्तिगत (प्रीपेड – त्रैमासिक): 459 रुपयेव्यक्तिगत (प्रीपेड – वार्षिक): 1490 रुपये
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 22:27 IST
hometech
YouTube कर रहा है बड़ी तैयारी, बिना ad देख पाएंगे वीडियो; मजा होगा दोगुना