इन खिलाड़ियों के आने से क्या अब चमकेगी मुंबई की किस्मत, पहले भी कर चुकी है ऐसा | Romario Shepherd and Mohammad Nabi will change hardik pandya’s Mumbai Indian fortune in IPL 2024

लेकिन रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए और टीम की किस्मत बदल गई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में दो विदेशी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और रोमारिया शेफर्ड को मौका दिया। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी हुई।
हालांकि सूर्यकुमार इस मुक़ाबले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए लेकिन मोहम्मद नबी और रोमारिया शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शेफर्ड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर 39 रन ठोके और फिर बेहतरीन गेब्द्बजी करते हुए एक विकेट भी झटका। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
वहीं मोहम्मद नबी ने इस मैच में दो ओवर फेंके और इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में उन्होंने मात्र 17 रन दिये। इन खिलाड़ियों के टीम में आने से मुंबई का प्रदर्शन अच्छा हो गया और टीम ने अपना पहला मैच जीता। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई ने अपने पहले तीन मुक़ाबले हारे हैं और फिर वापसी की है। इससे पहले आईपीएल 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती चार मैच गंवाए थे लेकिन अंत में चैंपियन बनी थी। तो क्या मुंबई हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह चमत्कार दोहरा सकती है?