Ben stokes message Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया

Last Updated:May 21, 2025, 22:59 IST
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जिससे फैंस और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैरान हैं. कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए और भारत के चौथे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. उनको एक बार फिर से विराट कोहली …और पढ़ें
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से क्रिकेटजगत हैरान है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. टीम के कप्तान भारतीय दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट छोड़ने से दुखी हैं. पूर्व कप्तान ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 36 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की. कोहली का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुनिया भर के फैंस के लिए एक झटका था. सब इस धुरंधर को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में देखने की तैयारी कर रहे थे.
कोहली के इस फैसले से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी हैरान रह गए. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा 21 मई को शेयर किए गए एक वीडियो में स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने विराट ने टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले के बाद मैसेज किया था.
स्टोक्स ने वीडियो में कहा, “भारत को उनके मैदान पर लड़ने की भावना, उनकी प्रतिस्पर्धा, जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी. उन्होंने नंबर 18 को अपना बना लिया है – शायद हम इसे किसी और भारतीय शर्ट पर कभी न देखें. वह लंबे समय से बेहतरीन रहे हैं. मैंने उन्हें मैसेज किया कि इस बार उनके खिलाफ न खेलना दुखद होगा. मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है. हम हमेशा इस मुकाबले का आनंद लेते हैं क्योंकि मैदान पर हमारी मानसिकता एक जैसी होती है – यह एक लड़ाई है.”
—- Polls module would be displayed here —-
न्यूजीलैंड में जन्मे इंग्लिश ऑलराउंडर के अनुसार कोहली खेल में अपने योगदान के लिए हर किसी की तारीफ के हकदार हैं. स्टोक्स ने कहा, “वह अविश्वसनीय रहे हैं. वह सबकी तारीफ के हकदार हैं. इसमें कोई शक नहीं कि भारत और यहां भी उनके लिए बहुत तारीफ हुई है. उन्होंने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. लिनिटेड ओवर फॉर्मेट में वह शानदार रहे हैं. एक चीज जो मैं हमेशा विराट के बारे में याद रखूंगा. वह है कवर ड्राइव – वह कवर ड्राइव हमेशा यादों में रहेगा,”
कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में भारत के लिए कुल 123 टेस्ट खेले और 30 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए. वह पारंपरिक प्रारूप में भारत के चौथे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
विराट कोहली के संन्यास से सदमे में थे इंग्लैंड के कप्तान, झटपट किया मैसेज