एक साथ दिखे राम मंदिर और सिद्धू मुसेवाला, राजस्थान में हुई डायन पार्टी, 30 सालों से चली आ रही परंपरा

नरेश पारीक/चूरू:- रंगो के त्यौहार होली को उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है. प्रदेश में खासतौर से शेखावाटी की होली का एक अलग ही अंदाज है, जहा रंग,मस्ती के साथ ही अजीबो गरीब स्वांग लोगो को अपनी और आकर्षित करता है. चूरू के रतनगढ़ में पिछले 30 सालो से शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से होली की बंदौरी निकाली जा रही है. होली पर निकाली गई यह विशेष बंदौरी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: शिवाजी सेवा संस्थान परिसर पहुंची.
ऐसे निकाली गई झाकी
ये भी पढ़ें:- अनोखी थी इस शहर की डोलची मार होली, फट जाते थे लोगों के कपड़े, दर्द ऐसा कि बिस्तर से उठना भी मुश्किल
पूर्व मंत्री भी रहे मौजूद
होली की बंदौरी को देखने के लिए बाजारों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और इसमें शामिल लोग डीजे की धुन व चंग व बांसुरी की रिदम पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत मौजूद रहे. होली की बंदौरी का व्यापारियों एवं लाल कुआं गींदड़ चौक आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया.
.
Tags: Churu news, Holi, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 18:46 IST