Rajasthan
गोवा स्पिरिच्युअल फेस्टिवल 2025 में गूंजे मंत्र, लाखों श्रद्धालुओं ने की माँ लईराई देवी की आराधना, भक्तों का उमड़ा सैलाब – हिंदी

05
9 मार्च को ‘समुद्र नारायण महाआरती’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु समुद्र तट पर दिव्य आरती करते नजर आए. मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन और भजन संध्या के साथ यह आयोजन एक ऐतिहासिक क्षण बना. इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तानावडे, समाज कल्याण मंत्री सुभाष फळदेसाई, विधायक प्रेमेंद्र शेट और चंद्रकांत शेट्ये समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.