Garlic Prices: आसमान से जमीन पर लुढ़का लहसुन का दाम, किसानों की बढ़ी परेशानी, लोगों को मिली राहत

Last Updated:March 09, 2025, 10:51 IST
Garlic Prices: लहसुन के अचानक गिरते दामों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. अधिक उत्पादन से बाजार में लहसुन की मांग से ज्यादा आपूर्ति हो रही है, जिससे थोक मंडियों में भाव गिर रहे हैं. इससे किसानों को उनकी उप…और पढ़ेंX
title=अनुकूल मौसम के चलते उत्पादन अधिक हुआ
/>
अनुकूल मौसम के चलते उत्पादन अधिक हुआ
हाइलाइट्स
लहसुन के दाम 300 से गिरकर 80 रुपएअधिक उत्पादन से गिरीं लहसुन की कीमतेंकिसानों को भंडारण कर सही समय पर बेचने की सलाह
जयपुर. रसोई में काम आने वाले लहसुन ने ग्रहणियों को राहत दी है लेकिन, किसानों की चिंता बढ़ा दी है. उतरती सर्दी के समय लहसुन के भाव में भारी गिरावट आई है. सर्दियों में 400 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला लहसुन अब 80 से 90 रुपए प्रति किलो से भी नीचे आ गया है. खुदरा बाजार में भी इसकी कीमत घटकर 120 रुपए प्रति किलो तक हो गई है. ऐसे में मिडिल क्लास लोगों को इससे राहत मिल रही है, लेकिन किसानों को फायदा कम होने के कारण अब वह परेशान हो रहे हैं.
भव गिरने के ये कारणमंडी व्यापारी दीपक मीणा ने बताया कि इस बार लहसुन का उत्पादन काफी अधिक हुआ है. वही उतरती सर्दी में लहसुन की मांग में हल्की गिरावट भी आई है. लेकिन, आवक बढ़ रही है जिसके चलते इनकी कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा.
अनुकूल मौसम के चलते अधिक हुआ उत्पादनथोक विक्रेता शंकर लाल ने बताया कि, पिछले साल लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों ने इस बार इसकी बुवाई बढ़ा दी थी. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अनुकूल मौसम के चलते उत्पादन भी अधिक हुआ, जिससे बाजार में लहसुन की आपूर्ति मांग से ज्यादा हो गई और कीमतें गिरने लग गईं. अगर किसान सही समय पर भंडारण करके लहसुन बेचें, तो उन्हें बेहतर लाभ मिल सकता है.
आमजन के लिए राहत, किसानों के लिए चिंता की बातलहसुन के अचानक गिरते दामों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. अधिक उत्पादन से बाजार में लहसुन की मांग से ज्यादा आपूर्ति हो रही है, जिससे थोक मंडियों में भाव गिर रहे हैं. इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अगर यह स्थिति जारी रही तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नुकसान से ऐसे बचे किसानएग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह ने बताया कि किसानों को जल्दबाजी में अपनी पूरी फसल बेचने की बजाय सही समय का इंतजार करना चाहिए. यदि वे कुछ समय तक भंडारण करके बेहतर गुणवत्ता वाले लहसुन को बाजार में लाएं, तो उन्हें अधिक लाभ मिलने की संभावना हो सकती है. अभी नई फसल में नमी अधिक है,जिससे इसकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. यदि किसान जल्दबाजी में पूरी फसल बेचते हैं, तो उन्हें नुकसान हो सकता है. सही भंडारण और बाजार की स्थिति को देखते हुए बिक्री करने से उन्हें बेहतर दाम मिल सकते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 10:51 IST
homeagriculture
होली से पहले लुढ़का लहसुन, किसानों की बढ़ी सिरदर्दी, 300 से घटकर 80 रुपया दाम