और सब तो ठीक है… पर जसप्रीत बुमराह A+ में… किसलिए भाई? लोगों ने BCCI से पूछे सवाल

हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह पिछले साल चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं
बीसीसीआई ने सालाना केंद्रीय अनुबंध रविवार को घोषित कर दिए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए सालाना केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ए+ कैटेगरी में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. लगभग 6 महीने से बुमराह चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. ए + कैटेगरी में खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में बीसीसीआई (BCCI Central Contract) सालाना 7 करोड़ देती है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बुमराह को 7 करोड़ रुपये किस बात के मिल रहे हैं. लोगों को कहना है जो खिलाड़ी चोट की वजह से अधिकतर समय टीम इंडिया से बाहर रहता है, उसे इतनी मोटी सैलरी क्यों दी जा रही है.
जसप्रीत बुमराह ने टी20 के रूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह चोट की वजह से बाहर हैं. लोगों का कहना है कि बुमराह का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन होना चाहिए था. कई लोग ए प्लस कैटेगरी में बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बरकरार.
जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से पिछले कुछ वर्षों में कई घरेलू और इंटरनेशनल टूर्नामेंट मिस किए हैं. पिछले साल भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पीठ में समस्या की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. उन्हें हाल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा.

जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बरकरार.
29 साल के जसप्रीत बुमराह आगामी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. एक यूजर ने लिखा, ‘और सब तो ठीक है पर बुमराह ए प्लस में किस लिए?

जसप्रीत बुमराह के कॉन्ट्रेक्ट पर उठे सवाल.
ए प्लेस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी
ए प्लस कैटेगरी में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है वहीं ए कैटेगरी में हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Jasprit Bumrah, Team india
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 07:58 IST