किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, 12 महीने पहले टीम से किया गया था ड्रॉप, अब सीरीज के बीच में बनाया गया कप्तान

हाइलाइट्स
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा
नजमुल हुसैन शंटो को तीसरे वनडे में बांग्लादेश की कमान सौंपी गई है
नई दिल्ली. पिछले साल इस बैटर को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन समय ने करवट ली और आज यह क्रिकेटर टीम का कप्तान बनाया गया है. पिछले साल बांग्लादेशी बैटर नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto’) ज्यादातर समय संघर्ष करते हुए नजर आए. बांग्लादेश की टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में शंटो बांग्लादेशी टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. बीसीबी ने शंटो को तीसरे वनडे के लिए कप्तान नियुक्त किया है.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 26 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा. शंटो को पिछले साल 25 सितंबर को यूएई में खेले गए 2 मैचों की टी20 सीरीज से बांग्लादेश की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. पिछले साल वह ज्यादातर समय संघर्ष करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उपहास भी उड़ाए गए.
World Cup 2023: पाकिस्तान का इंतजार खत्म, मिला भारत का वीजा, जानें कब आएगी बाबर आजम एंड कंपनी
VIDEO: मुंह पर कपड़ा… हाथ बंधे हुए, क्या वर्ल्ड चैंपियन भारतीय कप्तान का हुआ अपहरण? वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
तीनों फॉर्मेट में नजमुल ने खुद को किया साबित
पूरे 12 महीने बाद नजमुल हुसैन शंटो का इंटरनेशनल करियर पूरी तरह बदल गया. उन्होंने खुद को अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को स्थापित किया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इस साल वह वनडे में भी धमाका कर रहे हैं. शंटो टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
बांग्लादेश ने अपने मेन खिलाड़ियों को दिया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है जिसमें शाकिब अल हसन और लिटन दास शामिल हैं. कप्तान बनाए जाने के बाद शंटो ने कहा कि बतौर क्रिकेटर यह उनके लिए गर्व करने का समय है. बकौल शंटो, ‘ बतौर क्रिकेटर मैं और मेरी फैमिली गर्व महसूस कर रही है. बोर्ड की ओर से मिले इस मौके को मैं इंज्वॉय करूंगा. मेरी जर्नी अच्छी रही है. अभी मुझे और आगे जाना है. मैं हर पल को एंज्वॉय करना चाहता हूं. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.’
3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 0-1 से पीछे
3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम 0-1 से पिछड़ रही है. सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे वनडे में कीवी टीम ने मेजबानों को हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी. कीवी टीम ने 15 साल बाद बांग्लादेश को उसके घर में वनडे में हराकर इतिहास कायम किया था.
.
Tags: Bangladesh, New Zealand vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 21:45 IST