कोरोना के बाद इस साल आया पतंग व्यवसाय में उछाल, बरेली के मांझे की बढ़ी खूब डिमांड

मोहित शर्मा/ करौली. राजाशाही जमाने और वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार राजस्थान के करौली में पतंगबाजी का शौक रक्षाबंधन के त्योहार पर पूरा किया जाता है. यही वजह है कि शहर के बाजार इन दिनों दर्जनों प्रकार की पतंग, फिरकी व 100 से अधिक मांझे की किस्मों से गुलजार हों उठे हैं. पतंग व्यापारियों की माने तो कोरोना की बाद उन्हें इस साल राखी से पहले ही पतंग की अच्छी खरीदारी रहने के कारण पिछले सालों की बजाय इस साल पतंग व्यवसाय अच्छे रहने की उम्मीद जागी है. शहर के बाजारों में पतंगों की दर्जनों किस्म उपलब्ध रहने के साथ इस बार मोदी पतंग की लहर सबसे ज्यादा है और पेंच लड़ाने के लिए बरेली के प्रसिद्ध मांझे की सबसे ज्यादा मांग है.
राखी से पहले ही तेज हुआ खरीदारी का रुझान
हर साल की तरह इस साल भी करौली में पतंगबाजी का उत्साह जमकर रहने वाला है. पतंग व्यापारी विष्णु गुप्ता का कहना है कि इस बार पतंगबाजी बहुत ही अच्छी रहने वाली है. राखी के नजदीक आने से पहले ही बच्चों में पतंगों की खरीदारी का रुझान काफी तेज है. उनका कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी देसी पतंग का बच्चों में काफी रुझान और करौली में मोदी पतंग की लहर सबसे ज्यादा है.
वहीं, करौली के सबसे पुराने और प्रसिद्ध पतंग व्यापारी पप्पू खान का कहना है कि पिछले सालों की बजाय इस साल पतंग व्यापार बहुत ही अच्छा रहने वाला है. कोरोना काल के बाद इस साल पतंग व्यापार कुछ अच्छा चल रहा है. उम्मीद तो ऐसी है कि कोरोना के बाद इस साल पतंग व्यापार सबसे बढ़िया रहेगा.
₹3 से लेकर ₹40 तक की पतंग बाजार में
पतंग व्यापारियों के अनुसार शहर की पतंगों की दुकानों पर ₹3 से लेकर ₹40 तक की पतंग उपलब्ध है. व्यापारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि पननी की पतंग में इस बार मोदी पतंग की सबसे ज्यादा और कागज की पतंग में करौली की देसी पतंग व बरेली के मुंडा की सबसे ज्यादा मांग हैं.
मांझे में बरेली का मांझा नंबर वन
मांझे की अगर बात की जाए तो करौली में बरेली का मांझा सबसे ज्यादा बिकता है. लेकिन इनके साथ ही इस बार वसीर वेग, जाकिर वारसी, काला – बिच्छू सबसे ज्यादा बिक रहा है. पतंग व्यापारी पप्पू भाई ने बताया कि बाजार में इस बार अलग-अलग कारीगरों केकम से कम 100 प्रकार के मांझे आए हैं. जो ₹150 रील के हिसाब से ₹300 तक की रील के बिक रहें हैं.
.
Tags: Hindi news, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 22:55 IST