क्या 28 साल का कलंक धो पाएगी पाकिस्तान की टीम? 1995 में आखिरी बार मिली थी जीत

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. एक ओर जहां वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी तो दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने में घर में नए समर में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरज़मी पर खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच ना जीत पाने का कलंक धो सकते हैं. पाकिस्तान पिछले 24 साल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज तो दूर, एक टेस्ट मैच तक नहीं जीत पाया है. यहां तक कि पाकिस्तान की टीम एक टेस्ट भी ड्रॉ नहीं करा पाई. वैसे भी टेस्ट में अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दम
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 69 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया को 34 मैच में जीत मिली है और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 20 टेस्ट ऐसे भी रहे हैं जिनका कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम ने 37 टेस्ट मैच खेले है, जिनमें से पाकिस्तान को 26 मैचों में हार मिली है तो वहीं 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
1999 के बाद से पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो मेहमान टीम को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है. इस दौरान पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ तो बहुत दूर की बात है एक अदद टेस्ट जीतने के लिए तरस गया है. इस बीच पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौर पर जब भी गई है उसे क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में मायूसी ही मिली है.
1999 से शुरू हुआ था हार का सिलसिला
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की हार का सिलसिला 1999 में शुरू हुआ. इस दौरे में पाकिस्तान की टीम की कमान वसीम अकरम के हाथों में थी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव वॉ कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज़ के तीनों मैचों में घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली.
2004-05 में भी मिली करारी हार
पाकिस्तान की टीम 2004-05 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के दौर पर गई. इस बार लगा कि पाकिस्तान की टीम पिछले दौरे की गलतियों से सबक लेगी लेकिन इस बार भी टीम फिर से फेल हो गई. अनुभवी और नए खिलाड़ियों से सजी पाकिस्तानी टीम की कंगारूओं के सामने एक ना चली. रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से धो दिया. इस सीरीज में पाक की टीम एक भी पारी में 350 तक का स्कोर तक नहीं बना पाई थी.
पाकिस्तान की हुई क्लीन स्वीप की हैट्रिक
2009-10 में पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी. पाकिस्तान ने होबर्ट मे खेले गए तस्मानिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया और मैच को ड्रॉ को कराने में कामयाब रही जिससे पाकिस्तानी खेमे को बल मिला लेकिन पहले ही टेस्ट में पाकिस्तान की टीम फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने बिखर गई और मैच गंवा बैठी. हालांकि सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जुझारू खेल दिखाया लेकिन वो मैच जीतने के लिए नाकाफी था. आखिर में वो मैच पाकिस्तान की टीम 36 रनों से हार गई. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एकतरफा रहा और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच को आसानी से 231 रन से जीत लिया.
फिर से पाक हुआ बेदम
2016-17 में पाक टीम ये उम्मीद लेकर गई थी कि इस बार शायद कोई चमत्कार हो जाए लेकिन फिर से वही पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई गई. पाकिस्तान की टीम इस दौरे पर कॉन्फिडेंट नजर आ रही थी क्योंकि उसने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों का खौफ एक बार फिर पाक के बल्लेबाज़ों पर था. नतीजा एक और टेस्ट सीरीज़ में सफाया. पाकिस्तान की किस्मत को दूधिया रोशनी में खेला गया डे नाइट टेस्ट भी नहीं बचा सका और ऑस्ट्रेलिया ने धावा बोलते हुए पाकिस्तान को 3-0 से करारी मात दे दी. ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर अपने घर में लगातार 12वीं टेस्ट जीत थी.
फिर पिटा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम 2019-20 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंची. एक बार फिर पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई गई और ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से दोनों टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया. ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 5 रन के अंतर से जीता तो एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को पारी और 48 रन से जीता. सीरीज में 489 रन बनाने वाले डेविड वॉर्वर को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया. एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. उम्मीद है पाक टीम अपने नए खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत का सूखा खत्म कर पाएगी.
.
Tags: Australia, Babar Azam, Pakistan vs australia, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 17:04 IST