क्रिकेट से दूर मैंने हमेशा पत्नी के साथ… ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, आईपीएल में 8 साल बाद वापसी को तैयार

हाइलाइट्स
मिचेल स्टार्क दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे
स्टार्क पहली बार आरसीबी की ओर से खेले थे
ऑस्ट्रेलियाई पेसर को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा है
नई दिल्ली. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लंबे समय बाद इस टी20 लीग में खेलने को तैयार हैं. स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में फिर गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2024 ऑक्शन में स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख में अपने साथ जोड़ा. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 8 साल पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट का हवाला देते हुए इस लुभावनी लीग से किनारा कर लिया था. स्टार्क का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए अतीत में इंडियन आईपीएल की लुभावनी पेशकश ठुकराईं जिससे उन्हें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली.
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) 2015 के बाद पहली बार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते हुए दिखाई देंगे. स्टार्क ने कहा कि आईपीएल के दौरान ब्रेक से उन्हें तरोताजा होने और इंटरनेशनल मैचों के लिए फिट रहने में मदद मिली. ‘एएपी’ ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘एक तरह के क्रिकेट कार्यक्रम को व्यवस्थित करना ही काफी कठिन है, एक साथ दो की बात तो छोड़ ही दो. इसलिए मैंने हमेशा क्रिकेट से दूर एलिसा के साथ समय बिताया है या परिवार के साथ समय बिताया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए तैयार और फिट रहने के लिए अपने शरीर को तरोताजा रखा.’
IND vs SA 1st Test Pitch Report: सेंचुरियन में किसका होगा राज, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन बनेगा बादशाह, जानिए रिपोर्ट कार्ड
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी, नेटवर्थ के मामले में विराट कोहली का एक चौथाई भी नहीं
‘मुझे इसका अफसोस नहीं’
उन्होंने कहा,‘मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मुझे लगता है कि इससे निश्चित रूप से मेरे टेस्ट क्रिकेट को मदद मिली है. पैसा हमेशा अच्छा होता है और निश्चित रूप से इस साल भी था लेकिन मैंने हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल को मदद मिली है.’ आईपीएल में स्टार्क पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ थे. वह आईपीएल में अब तक सिर्फ इसी टीम की ओर से खेले हैं.
मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर
बेंगलोर ने 2014 में स्टार्क को अनुबंधित किया था और उन्होंने अब तक 27 मैच में 7.17 की इकोनॉमी दर से 34 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है. 33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से 83 टेस्ट, 121 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 338 विकेट दर्ज हैं वहीं वनडे में 236 शिकार चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में स्टार्क के नाम 73 विकेट दर्ज हैं. ओवरऑल टी20 में वह 121 मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं.
.
Tags: IPL, KKR, Kolkata Knight Riders, Mitchell Starc
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 16:29 IST