Sports
जब बोल रहा रोहित का… 'हिटमैन' को क्यों बने रहना चाहिए ODI का कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप खिताब से चुक गई. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया लेकिन खिताबी जंग में वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर मायूसी छा गई. 36 साल के रोहित भी यह बात अच्छी तरह से जानते थे कि यह मौका बार बार नहीं आने वाला है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से टीम की मोर्चे से अगुआई की और बल्ले से रन जुटाए, उसकी खूब वाहवाही भी हुई लेकिन एक सवाल अब सभी के जेहन में ये आ रहा है कि क्या रोहित अगले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे जो 2027 में साउथ अफ्रीका में होना है. उनकी वनडे कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.