खिताब जीतने के बाद रोते हुए MMA फाइटर ने की पीएम मोदी से अपील, बोले – मणिपुर में हर दिन लोग मर रहे, खाना-पीना नहीं मिल रहा | MMA fighter Chungreng Koren’s emotional video appeal to PM Narendra Modi on manipur violance goes viral
सोशल मीडिया एक्स पर वायरल वीडियो में कोरेन मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) स्पर्धा में खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए कह रहे है, ‘यह मेरा विनम्र अनुरोध है। मणिपुर में हिंसा हो रही है। लगभग एक साल हो गया है। लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं। इन राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है। बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। भविष्य अस्पष्ट है। मोदी जी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें और राज्य में शांति बहाल करें।’
Hi, I am chungreng Korean, I am a PRO MMA fighter from Manipur.
I want to give a message Modi ji that there is violence going on in Manipur and people are d*ing there daily.
Modi ji please visit Manipur once ❤️🩹
pic.twitter.com/fGQ4hPKCXN— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) March 11, 2024
आम आदमी पार्टी ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘एक साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है। लोग मर रहे हैं। एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए- इंडियन मैट्रिक्स फाइट नाइट रेसलर चुंगरेंग कोरेन। खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है मोदी ने।’