चयनकर्ताओं ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा, इंडिया ए का ऐलान, केएस भरत विकेटकीपर, ईश्वरन कप्तान
मुंबई. भारतीय टीम को इसी महीने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना है. 5 मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाना है. चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा से पहले इंडिया ए का ऐलान किया है. बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम का कप्तान चुना गया.
इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर इस मैच से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी जो 12-13 जनवरी को अहमदाबाद में होगा. इसके बाद 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार दिवसीय मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम में साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएस भरत और नवदीप सैनी भी शामिल हैं.
News
India ‘A’ squad for 2-day warm-up fixture & first multi-day game against England Lions announced
Details ⬇️https://t.co/GOjfP0TJve
— BCCI (@BCCI) January 6, 2024
भारत ‘ए’ टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से खेलकर आ रही है जिसमें टीम ने दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे जो ड्रा रहे थे. केएस भरत को दक्षिण अफ्रीका में सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था और ईश्वरन भी टीम का हिस्सा थे. ईश्वरन केवल एक मैच में ही खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए थे जबकि भरत केवल छह रन ही बना सके थे.
प्रदोष रंजन पॉल इंग्लैंड लायंस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर नजरें लगी होंगी क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे. उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 163 रन की पारी खेली थी.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम :
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।
.
Tags: India a, Ks bharat
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 17:14 IST