जसप्रीत बुमराह – michael clarke praises jasprit bumrah called him a freak james anderson ahead of ind vs eng 3rd test – News18 हिंदी

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे. बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने विशाखपत्तनम टेस्ट मैच में को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैंपियन माइकल क्लार्क ने बुमराह की जमकर तारीफ की है.
माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन क्रिकइनफो से बातचीत के दौरान कहा,” जेम्स एंडरसन नई गेंद के साथ दूसरे टेस्ट में कमाल के रहे थे. फ्लैट पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह, उनके बारे में अब आप क्या कहेंगे. वह अपनी स्किल का इस्तेमाल करके इस तरह की कंडीशन में भी अच्छी बॉलिंग करते हैं. बुमराह सच में कमाल के रहे हैं.”
Ind vs Eng 3rd Test: तीसरे टेस्ट में हो सकती है रवींद्र जडेजा की वापसी, खूंखार बैटर भी टीम में लौटने को तैयार
क्लार्क ने आगे कहा,” “लंबे समय तक अपने फॉर्म को बरकरार रखना एक महानता है. चाहे आप कुछ भी कहें लेकिन बुमराह उतार-चढ़ाव से गुजरा है. हां, उसे कुछ चोटें लगी हैं. लेकिन, इतने लंबे समय तक इतनी क्रिकेट खेलने में सक्षम होना कमाल है. मुझे लगता है कि उन्होंने उस टेस्ट मैच में अपनी क्लास और कौशल दिखाया.”
Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने धाकड़ बैटर को चेताया, कहा- इस बार सामने जसप्रीत बुमराह है
बता दें कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए ब्रेक दिया जा सकता है. यानी अगर ऐसा हुआ तो वह तीसरे मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि बुमराह को राजकोट टेस्ट के लिए आराम दिया जाए. उन्हें आखिरी के 2 टेस्ट खिलाने पर नजर होगी. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है. सिराज दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे.
.
Tags: James anderson, Jasprit Bumrah, Michael Clarke
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 17:34 IST