टेस्ट में 2 भारतीय ने ठोका है तिहरा शतक, एक दिग्गज ने दो बार जमाई ट्रिपल सेंचुरी

नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में कई प्लेयर्स ने तिहरा शतक जड़ा है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही इनिंग में 400 रन भी बनाए थे. लेकिन उनके इस रिकॉर्ड तक आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है. भारत के 2 ऐसे प्लेयर्स हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिन्होंने 2 बार तिहरा शतक लगाया है.
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व खूंखार ओपनर वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था. सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था. सहवाग ने उस मैच में 375 गेंदों में कुल 309 रनों की पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट करीब 83 का रहा था. वह भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए थे.
टीम इंडिया ने जीता मैच तो शिवम दुबे के बल्ले के साथ क्या करने लगे अफगान खिलाड़ी? देखें वीडियो
भारत के लिए दूसरी बार तिहरा शतक जड़ने वाले क्रिकेटर भी वीरेंद्र सहवाग थे. उन्होंने 26 मार्च साल 2008 को भारत के लिए गजब का कारनामा कर दिखाया था. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ही तिहरा शतक लगा दिया था. उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 304 गेंदों में कुल 319 रनों की पारी खेली ती. स्ट्राइक रेट करीब 104.93 का रहा था.
जायसवाल-दुबे ने ठोकी फिफ्टी, अर्शदीप ने लिए 3 विकेट, लेकिन इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
सहवाग के अलावा भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने का कारनामा करुण नायर ने किया है. करुण नायर ने 16 दिसंबर साल 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था. नायर ने 381 गेंदों में कुल 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट करीब 80 का रहा था. हालांकि, करुण भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल सके. वह अपने करियर में सिर्फ 6 मैच खेल सके थे.
.
Tags: Karun Nair, Test cricket, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 15:04 IST