तेज ठंड में बेरोजगारों का लखनऊ में धरना, भाजपा ने सरकार पर बोला जुबानी हमला

जयपुर।
राजस्थान के बेरोजगारों का तेज सर्दी में लखनऊ में धरना देने के बाद भी राज्य सरकार की अनदेखी पर भाजपा ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तेज सर्दी में धरना दे रहे युवकों की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि ये राजस्थान के बेरोज़गार युवा हैं, जो ठंड में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय के बाहर अपनी वाजिब मांगों के लिए धरने पर हैं। उत्तर प्रदेश में धरना—धरना खेलने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मामले में अशोक गहलोत को निर्देशित क्यों नहीं करते ?
दोषियों की बचा रही है सरकार-किरोड़ी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि एक तरफ प्रदेश के बेरोजगार यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच खुले आसमान में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी रणथंभौर में सैर कर रही हैं। प्रियंकाजी, आपका दोहरा चेहरा युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा है। अशोक गहलोत को निर्देश दीजिए कि वे न्याय करें। किरोड़ी ने भर्ती परीक्षाओं में सबूतों के बाद भी सरकार पर बदनीयती से परीक्षा रद्द करने की बजाय दोषियों को बचाने के आरोप लगाए।