Sports

‘धुंधला दिखने के कारण वर्ल्‍डकप 2023 में अच्‍छी बैटिंग नहीं कर सका’, शाकिब ने किया खुलासा

नई दिल्‍ली.बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है.गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों से वे किसी भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं लेकिन वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023)के दौरान बैटिंग से उनका खराब प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. भारत में हुए इस वर्ल्‍डकप के 7 मैचों में शाकिब 26.57 के साधारण से औसत से 186 रन ही बना पाए, इस दौरान 82 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. बैट से उनके इस खराब प्रदर्शन का असर बांग्‍लादेश टीम (Bangladesh cricket Team) पर भी देखने को मिला और टीम सुपर 4 में स्‍थान नहीं बना सकी.

यह वही शाकिब थे जिन्‍होंने 2019 के वर्ल्‍डकप के 8 मैचों में 86.57 के जबर्दस्‍त औसत से 606 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी हासिल किए थे. लेकिन 38 वर्षीय शाकिब से वर्ल्‍डकप 2023 में भी अच्‍छे प्रदर्शन की टीम की उम्‍मीद पूरी नहीं हो सकी.

शुभमन गिल ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, 1 फैसले से टेस्ट करियर हो सकता है बर्बाद

धुंधला नजर आ रहा था

क्रिकेट को लेकर जूनूनी बांग्‍लादेश में शाकिब का बैटिंग फॉर्म सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहा था. शाकिब ने अब उन कारणों का खुलासा किया है जिसके चलते वे वर्ल्‍डकप में बैट से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके. शाकिब ने Cricbuzz के साथ  रविवार को हुई बातचीत में खुलासा किया है कि स्‍ट्रेस समस्‍या के चलते उन्‍हें देखने में धुंधलापन महसूस हो रहा था और पूरे वर्ल्‍डकप के दौरान वे इस समस्‍या से जूझते रहे.

‘तुम्‍हें देखे बिना एक साल हुआ’ धवन का बेटे जोरावर के बर्थडे पर भावुक पोस्‍ट

बायीं आंख के विजन पर हुआ था असर 

भारत में हुए इस वर्ल्‍डकप के दौरान ऐसे मौके भी आए जब शाकिब को अलग स्‍टांस के साथ बैटिंग करते हुए देखा गया.अपने ‘विजन’ की समस्‍या को दूर करने के लिए उन्‍होंने ऐसा किया था. क्रिकबज़ के अनुसार स्‍ट्रेस के कारण शाकिब की बायीं आंख की एक तरफ धुंधली दृष्टि (blurred vision )थी और इसके कारण उनकी बैटिंग बुरी तरह से प्रभावित हुई.

दक्षिण अफ्रीका में अब तक टेस्‍ट सीरीज क्‍यों नहीं जीत पाया भारत, पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कारण

यह पूछे जाने पर कि इसका मतलब क्‍या यह निकाला जाए कि वर्ल्‍डकप वे एक आंख से खेल रहे थे तो उन्‍होंने कहा कि यह मानकर बैटिंग कर रहे थे कि गेंद एक निश्चित दिशा में आ रही है,शाकिब ने कहा, ‘हां, गेंद का सामना करने समय मुझे बहुत परेशानी हो रही थी.’ मेडिकल साइंस के अनुसार, आंख का मस्तिष्‍क से खास संबंध है और जब तनाव के कारण मस्तिष्क पर असर होता है तो यह आंखों को भी प्रभावित करता है.

Tags: Shakib Al Hasan, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj