पाकिस्तान टीम की खटिया खड़ी कर देगा यह नेपाली स्पिनर, दुनिया भर के लीग का रखता है अनुभव

हाइलाइट्स
पाकिस्तानी टीम की खटिया खड़ा कर देगा यह नेपाली स्पिनर
दुनिया भर के लीग का रखता है अनुभव
नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त यानि बुधवार से हो रहा है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. कागजों पर वैसे तो पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन विपक्षी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने दिन पर अकेले अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखता है.
अब आप सोच रहे होंगे आखिर नेपाल जैसी छोटी टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो अकेले अपनी टीम को जीत दिलाने का दम रखता है. तो यह और कोई नहीं बल्लेबाजों के नाक दम कर रखने वाले गेंदबाज संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) हैं. महज 23 साल की उम्र में ही लामिछाने दुनिया बहर के लीग में शिकरत करते हैं. यही वजह है कि इतनी कम उम्र में ही वह बेहद खतरनाक स्पिनर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: स्पिन विभाग में किसका पलड़ा भारी? IND के पास कुलदीप-जडेजा तो PAK बेड़े में शादाब-नवाज जैसे धुरंधर
संदीप लामिछाने का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
संदीप लामिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 90 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 89 पारियों में 192 सफलता हाथ लगी है. राइट आर्म लेग ब्रेक स्पिनर के नाम वनडे फॉर्मेट में 111 और टी20 फॉर्मेट में 81 विकेट दर्ज हैं.
संदीप लामिछाने वनडे करियर:
एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. ऐसे में बात करें लामिछाने के वनडे करियर के बारे में उन्होंने नेपाल के लिए अबतक यहां कुल 49 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 48 पारियों में 17.26 की औसत से 111 विकेट प्राप्त हुई है.
संदीप लामिछाने के नाम वनडे फॉर्मेट में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट है. लामिछाने नेपाल के लिए वनडे फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
.
Tags: Asia cup, Nepal, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 20:04 IST