बड़ी खबर! हो सकता है कोहली आईपीएल में भी न खेलें, पूर्व भारतीय कप्तान ने टू्र्नामेंट से पहले क्यों दिया ऐसा बयान

रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी पिता बने हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ना खेलने का फैसला लिया था. बीसीसीआई को इस बात की उन्होंने जानकारी पहले ही दे दी थी. बोर्ड ने शुरुआती मुकाबलों से बाहर रखने के बाद विराट कोहली को पूरी सीरीज से बाहर रहने की इजाजत दी.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हार झेलने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आशंका जताई कि यह स्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर रह सकता है.
आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. कोहली को पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैदराबाद में खेले गए पहले मैच से पूर्व टीम से हट गए थे. इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस महीने के शुरू में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2024
गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें.’’
गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स स्टार कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।
.
Tags: India Vs England, IPL 2024, Royal Challengers Bangalore, Sunil gavaskar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 07:59 IST