भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल क्यों हारी, भारतीय ओपनर का तीन महीने बाद खुलासा, पिच को लेकर कहा…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक वक्त तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले इस बैटर को आज जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. न्यूज 18 की चौपाल में इस धुरंधर खिलाड़ी ने अपने दिल की बातों को साझा किया. उन्होंने यह बताया कि आगे क्या योजना है और भारत के विश्व कप फाइनल की हार को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया.
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने भारतीय टीम में वापसी के लिए आईपीएल को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है. उन्होंने बताया कि वह उनका इरादा इस बार के टूर्नामेंट में टीम को चैंपियन बनाने का है. वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उसे ट्रॉफी जिताना चाहते हैं. न्यूज 18 की चौपाल में शिखर धवन ने बताया कि उनके दिमाग में कोई भी नेगेटिव बात नहीं चलती है. वह सिर्फ अपना काम करते रहना चाहते हैं.
भारतीय टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद शिखर धवन का भी दिल टूटा था. उन्होंने बताया कि कैसे वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि टीम इंडिया फाइनल हार गई है. धवन ने कहा, भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल विश्व कप टूर्नामेंट में दिखाया था उसे देखते हुए यह मानना मुश्किल थी कि भारत हार जाएगा. फाइनल मैच में पिच थोड़ी स्लो थी. मैच बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था. जिस तरह की पिच खेली उसकी वजह से भी भारत के लिए मैच मुश्किल हो गया था.
.
Tags: India vs Australia, Shikhar dhawan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 13:14 IST