भारत के खिलाफ ठोकी सेंचुरी, पोप की पारी ने अपने ही साथी की बोलती कर दी बंद, रूट बोल पड़े, मैं नि:शब्द हूं

हैदराबाद. भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने मैच बचाऊ शतकीय पारी खेल डाली. इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम की संघर्ष का नेतृत्व करने के लिए ओली पोप से बेहद प्रभावित है. पोप ने 208 गेंद की नाबाद पारी में 148 रन बनाये जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को दिन का अंत छह विकेट पर 316 रन पर किया. वह भारत से 126 रन से आगे है.
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘ मैं नि:शब्द हूं. यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मैंने बहुत क्रिकेट देखी है. कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था. उसने इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया वह शानदार था.’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी विदेशी बल्लेबाज के लिए उपमहाद्वीप में आकर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के तरीके के मामले में यह ‘मास्टरक्लास’ की तरह है. कोई विदेशी बल्लेबाज जो इस तरह की पिचों पर नहीं खेला हो और जो गंभीर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा हो उसके लिए यह पारी अद्भुत है.’’
पोप जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे. उन्होंने भारत दौरे पर टीम में वापसी की.
.
Tags: India vs Engalnd, Joe Root
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 07:37 IST