मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव अपडेट्स- IPL 2021 MI vs RCB Live Updates 1st match ipl season 14 at chennai rohit sharma vs virat kohli

मुंबई इंडियंस पांच बार की आईपीएल विजेता टीम है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई की टीम सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट जैसे सितारों से भरी हुई है. वहीं विराट कोहली की टीम में एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 29 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 19 बार बाजी मुंबई के हाथ लगी है जबकि बैंगलोर 10 मैच जीतने में कामयाब रहा है. इस मैदान की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले पाचों मैच जीते हैं और बैंगलोर पांचों मैच हारी है.
बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, कायल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.