‘यहां के हम सिकंदर’, भारतीय टीम का हो गया ऐलान, अब जानलें कैसा रहा है एशिया कप का इतिहास

हाइलाइट्स
भारतीय टीम का हो गया ऐलान
अब जान लें कैसा रहा है एशिया कप का इतिहास
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ताल ठोकने के लिए तैयार है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को दो पड़ोसी देशों पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का आगाज दो सितंबर से करेगी. ब्लू टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी स्थित पल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरुआत होने से पहले बात करें इसके इतिहास के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-
एशिया कप का इतिहास:
एशिया कप का आगाज आज से करीब 39 साल पहले साल 1984 में हुआ था. तब से अबतक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 15 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम का यहां हमेशा से दबदबा रहा है. ब्लू टीम के बाद इस टूर्नामेंट में जिस टीम ने लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया है, वह पड़ोसी देश श्रीलंका है.
यह भी पढ़ें- नए मुख्य चयनकर्ता ने चलाई कैंची, 4 दिग्गज समेत लगभग दर्जन भर खिलाड़ी बाहर, बदल डाली पूरी पिछली एशिया कप की टीम
कब-कब भारतीय टीम एशिया कप में रही विजेता?
एशिया कप में सर्वाधिक बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है. ब्लू टीम ने यहां सर्वाधिक सात बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. टीम इंडिया को पहली बार 1984 में एशिया में खिताबी जीत मिली. इसके बाद टीम साल 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में भ खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही.
सर्वाधिक बार खिताब हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर है श्रीलंका:
एशिया कप में भारतीय टीम के बाद जिस टीम ने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह है श्रीलंका क्रिकेट टीम. श्रीलंकाई टीम ने प्रतिष्ठित खिताब को छह बार अपने नाम क्या है. श्रीलंका ने पहली बार इस खिताब को साल 1986 में अपने नाम किया. इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में भी जीतने में कामयाब रही.
पाकिस्तान को दो बार मिली है कामयाबी:
भारत और श्रीलंका के बाद तीसरा देश जो है, वह है पाकिस्तान. ग्रीन टीम ने पहली बार साल 2000 में एशिया का खिताब उठाने में कामयाब रही. इसके बाद टीम को दूसरी बार साल 2012 में सफलता हाथ लगी.
एशिया कप 2023 के लिए दो ग्रुप में बटी हैं टीमें:
एशिया कप 2023 में इस साल कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नाम शामिल है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ‘ए’ ग्रुप में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम ‘बी’ ग्रुप में है.
ग्रुप ‘ए’– भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप ‘बी’– श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान.
एशिया कप 2023 के लिए चार प्रमुख टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
बैकअप: संजू सैमसन
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद.
.
Tags: Asia cup, India, India Vs Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 11:45 IST