युवा खिलाड़ी की तारीफ में उतरे सुनील गावस्कर, कहा- भारत को ऐसे ही प्लेयर की जरूरत थी

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने अपने नाम किया था. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मुकाबले की पहली इनिंग में शानदार दोहरा शतक था. सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने कहा है कि भारत को किसी ऐसे खिलाड़ी की ही जरूरत थी.
गावस्कर ने मिड डे कॉलम में कहा,” यशस्वी जायसवाल ने दिखाया है कि वे एक अच्छे लर्नर है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में शानदार सेंचुरी जमाई. भारत को किसी ऐसे खिलाड़ी की ही जरूरत थी. जो इनिंग को संभाल सके और उन्होंने ऐसा ही किया. लेकिन कई बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे. सभी आए और विकेट देते चले गए.”
Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने धाकड़ बैटर को चेताया, कहा- इस बार सामने जसप्रीत बुमराह है
गावस्कर ने आगे कहा,” टी20 क्रिकेट में बढ़ते स्वरूप को देखते हुए आपको ऐसे शॉट्स खेलने की जरूरत होती है जो थोड़ा हैरान कर देने वाला हो. कुछ समय पर बल्लेबाजों का टेंपरामेंट थोड़ा बदल सा जाता है. टेस्ट क्रिकेट 5 दिन का खेल है. लेकिन कभी मैच कुछ ही दिन में खत्म हो जाते हैं. पहले ओली पॉप और अब यंगस्टर यशस्वी जायसवाल की तरफ से बढ़िया और मैच विनिंग पारी देखने को मिली है.”
Ind vs Eng: ब्रैंडन मैकुलम ने कहा- इस खिलाड़ी के आते ही भारतीय टीम मजबूत हो जाएगी…
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कप्तान समेत पूरा बल्लेबाजी क्रम रन बनाने में नाकाम रहा. अकेले दम पर यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाकर स्कोर 396 रन तक पहुंचाया. 290 गेंद पर 19 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 209 रन बनाए थे.
.
Tags: India Vs England, Sunil gavaskar, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 14:13 IST