राजस्थान में यहां गिरे ओले, 1 दिन बाद इन 12 जिलों में भारी बारिश-अंधड़ की संभावना – News18 हिंदी

जयपुर/प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदलने से जहां किसानों की चिंता बढ़ गई है, वहीं मौसम में ठंडक घुलने से आमजन को राहत मिली है. जिले के धरियावद में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में आज दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया. तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए. कई स्थानों पर रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली. इधर जिले के धरियावद में देर शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. साथ ही आसमान से चने के आकार के ओले भी बरसने लगे. लगभग 20 मिनट तक चली बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर ओलों की सफेद चादर बीच गई. ओलावृष्टि और बारिश के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर ओलावृष्टि के कारण खेत में पड़ी फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है.
राजस्थान के जयपुर, चूरू, अलवर और करौली जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की तुलना में अजमेर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभागों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभागों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
विभाग के प्रवक्ता ने जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में गुरुवार को दोपहर बाद बादल गरजने के साथ, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि आंधी बारिश की गतिविधियां 12 अप्रैल को भी कहीं-कहीं होने की संभावना है.
शनिवार को 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना
विभाग के प्रवक्ता ने आगे बताया कि शनिवार को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर सिस्टम बनने की प्रबल संभावनाएं हैं. शनिवार और रविवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, कहीं-कहीं तेज अंधड़ यानी 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की आशंका है.
12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से 12 जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर बाकी 17 जिलों के लिए यलो अर्लट जारी किया गया है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झूंझुनूं, बीकानेर, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अलवर भरतपुर और जालोर का नाम शामिल है. इसके अलावा, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, पाली, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को पूरे राजस्थान में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है.
.
Tags: Latest weather news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 19:42 IST