राजस्थान मौसम: दौसा में झमाझम बारिश ने डराया, जानें कहां-कहां बरसे बादल, क्या हालात हैं सर्दी के?

हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
करौली में सर्दी से किसान की मौत
जयपुर. राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण हुई मावठ ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार मरुधरा के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं दौसा में तो झमाझम बारिश देखकर लोग चौंक गए. हालांकि मावठ की यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी मानी जाती है लेकिन इससे बढ़ी सर्दी ने लोगों की कंपकपी को बढ़ा दिया है. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों कोहरा छाया हुआ है. इससे बस, ट्रेन और फ्लाइट्स के संचालन पर असर पड़ रहा है.
राजस्थान के जबर्दस्त सर्दी के बीच सोमवार तड़के मौसम ने पलटा खाया और कई इलाकों में बारिश हुई. दौसा जिले में अलसुबह झमाझम बारिश हुई. हालांकि झमाझम बारिश का यह दौर कुछ देर ही चला था लेकिन इसने सर्दी में काफी इजाफा कर दिया. मावठ की यह बारिश सरसों और चने की फसल के फसल के फायदेमंद मानी जा रही है. वहीं पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में भी आज रिमझिम बारिश हुई.
दौसा से सटे करौली जिले में सुबह से काफी देर तक रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चलता रहा. बारिश से तापमान में और गिरावट आ गई. यहां कड़ाके की सर्दी से किसान की मौत हो गई. वह सुबह करीब पांच बजे खेत में अचेत हालात में मिला. वह रात को फसलों की सिंचाई के लिए खेत गया था. परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सर्दी का शिकार हुआ किसान अतर सिंह जाटव हिंडौन इलाके के चिमन का पुरा गांव का रहने वाला था.
सूबे के कोटा शहर और आसपास के इलाकों में भी सुबह-सुबह बारिश का दौर चला. यहां कुछ देर तक तेज हवाओं के बारिश का दौर चला. उसके बाद सर्दी के तेवर और तीखे हो गए. शेखावाटी के झुंझुनूं, सीकर और चूरू में शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा रखी है. ग्रामीण इलाकों में सुबह करीब 11 बजे कोहरा छाया रहा. जयपुर आज फिर सुबह-सुबह कोहरे की आगोश में रहा. यहां भी 12 बजे धूप नहीं खिली.
.
Tags: Foggy weather, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 12:18 IST