‘रिवर्स स्विंग के समय जादू की जरूरत नहीं होती…’ बुमराह ने डाले 3 खतरनाक स्पैल, बनाए डाले कई धांसू रिकॉर्ड

हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट निकाले
रिवर्स स्विंग को लेकर बुमराह ने कह डाली बड़ी बात
भारत को पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तन टेस्ट मैच के दूसरे दिन घातक गेंदबाजी की. एसीए वीडीसीए स्टेडियम की सपाट पिच पर बुमराह ने एक के बाद एक कई खतरनाक गेंदें फेंकी जिससे उन्हें फायदा हुआ और पहली पारी में 6 विकेट चटकाए. बुमराह का भारत में यह बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का कहना है कि यदि गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है तो फिर गेंदबाज को किसी मैजिक यानी जादू ढूंढने की जरूरत नहीं होती है. 30 वर्षीय बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrh) ने इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट लेने वाले एशिया के पहले तेज गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया. बुमराह ने कहा कि वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह रिकॉर्ड की ओर नहीं देखते क्योंकि इससे अतिरिक्त दबाव होता है. बुमराह ने गेंद को रिवर्स कर आखिरी के दो सेशन में तीन खतरनाक स्पैल डाले जिससे वह 15.5 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
‘रिवर्स स्विंग के समय जादू की जरूरत नहीं होती…’ बुमराह ने डाले 3 खतरनाक स्पैल, बनाए डाले कई धांसू रिकॉर्ड
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी पर बड़ी बात बोल गए गौतम गंभीर, कहा- हमें उन्हें…
‘भारत में गेंदबाजी के लिए आपको रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करना सीखना होगा’
बुमराह ने जिस तरह गेंद को दोनों ओर मूव करते हुए जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप के विकेट झटके उसे देखना दिलचस्प था. सोशल मीडिया पर उनके पोप को इनस्विंगर यॉर्कर से बोल्ड करने का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. बुमराह से जब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अगर आप भारत के विकेट लेना चाहते हो तो आपको रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करना सीखना होगा. शायद मैंने पांरपरिक स्विंग से पहले रिवर्स स्विंग करना सीखा क्योंकि आप धीमे विकेटों पर काफी क्रिकेट खेलते हो. इसलिए आप समझते हो कि आपको यहां कैसे गेंदबाजी करनी होगी. आपको तरीका ढूंढना होता है, ऐसे कौन सा क्षेत्र है जहां आप हिट कर सकते हो. इसलिए नेट में आप इस तरह का काफी अभ्यास करते हो और विकेट चटकाने के लिए इसे आजमाने की कोशिश करते हो.’
बुमराह ने 6781 गेंदें फेंककर 150 विकेट निकाले
हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले ओली पोप को आउट करने से पहले वह क्या सोच रहे थे तो इस पर बुमराह ने कहा, ‘उस समय गेंद काफी सख्त थी. हां, उस समय कुछ रिवर्स स्विंग थी. रिवर्स स्विंग में आपको प्रत्येक गेंद को जादुई गेंद फेंकने की जरूरत नहीं होती. मैंने कुछ बाहर जाती गेंद फेंकी थी और मेरे दिमाग में चल रहा था कि मुझे कौन सी गेंद फेंकनी चाहिए? लेकिन मैंने तब तक यॉर्कर नहीं डाली थी। तो मैंने सोचा कि चलो जोखिम लिया जा सकता है और मैंने ऐसा किया और यह काफी स्विंग हुई. मैंने अच्छी तरह इसे फेंका जिससे मैं बहुत खुश हूं.’बुमराह ने सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने हमवतन उमेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ा. बुमराह ने इस उपलब्धि को 6781 गेंदों के सहारे हासिल की. उन्होंने 10वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 21:50 IST