Sports
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा 5वां शतक, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ी पांचवीं सेंचुरी
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित का चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाका
रिंकू सिंह ने रोहित का भरपूर साथ निभाया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे रोहित ने चिन्नास्वामी में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा.
(अपडेट जारी..)
.
Tags: IND vs AFG, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 20:37 IST