रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का धांसू रिकॉर्ड, अब निशाने पर वीरेंद्र सहवाग, जल्द करेंगें बराबरी?
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो उन्होंने 9 ओवर के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे और शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ा.
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में कुल 3 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 79वां छक्का जड़ते ही एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने अब तक टेस्ट में 81 छक्के जड़ दिए हैं. इस मैच से पहले रोहित के नाम महेंद्र सिंह धोनी के बराबर छक्के थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के लगाए हैं. वहीं, पहले नंबर की बात करें तो वहां पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का कब्जा है.
सहवाग ने 104 टेस्ट इनिंग में कुल 91 छक्के लगाए हैं. रोहित को वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लिए 12 और छक्कों की जरूरत पड़ेगी. चौथे नंबर पर 69 छक्कों के साथ सचिन तेंदुलकर हैं तो वहीं, रवींद्र जडेजा 70 मैचों में 61 छक्कों के साथ पांचवे नंबर पर हैं.
Ind vs Eng: रोहित- विराट के औसत से रन बना रहा धाकड़ ऑलराउंडर, आखिरी 10 टेस्ट में ठोक चुका 450 से ज्यादा रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मे पिछले मैच में फ्लॉप होने के बाद एक दमदार पारी खेली. मुश्किल में फंसी टीम के लिए इस धुरंधर ने 71 बॉल पर 8 चौके जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा. भारत ने महज 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लिहाजा उन्होंने संयम भरी पारी खेलते हुए 157 गेंद का सामना कर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया.
.
Tags: India Vs England, Ms dhoni, Rohit sharma, Team india, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 16:03 IST