विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की सालगिरह में ‘एक चीज’ बहुत चमकी! अब भी है चर्चा में

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी छठी सालगिरह मनाई है. इस खास मौके की खास तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और फिल्म प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा और क्रिकेट के शहंशाह कप्तान विराट कोहली की सालगिरह में इस सेलेब्रिटी कपल के अलावा एक चीज और है जो चर्चा बटोरती रही. इंस्टाग्राम पर जब विराट कोहली ने वेडिंग ऐनिवर्सरी की तस्वीर शेयर की तब लोगों ने दोनों को बधाइयां देने के साथ ही एक चीज पर और गौर किया. खबर लिखे जाने तक करीब 87 लाख लाइक्स बटोर चुकी ये कुछ दिन पहले ही पोस्ट हुई तस्वीर विराट कोहली की घड़ी के कारण चर्चा में है. दरअसल तस्वीर में विराट कोहली ने जो कलाई घड़ी (Wrist Watch) पहनी हुई है वह कॉस्मोग्राफ डेटोना रोलैक्स (Cosmograph Daytona Rolex) है. हमने इस घड़ी की एक तस्वीर खबर में नीचे लगाई हुई जिसे आप स्क्रोल करके देख सकते हैं.
इस तस्वीर में देखें तो अनुष्का शर्मा बहुत प्रेम से पीछे से गले लगाए हुए हैं विराट कोहली को. दोनों मोहक मुस्कान बिखेर रहे हैं. गहरे भूरे रंग की डेनिम के साथ काली शर्ट पहने हुए विराट कोहली ने सफेद जूते पहने हुए थे. हाथ में उन्होंने हुई है रोलेक्स की घड़ी जिसमें 18 कैरेट यलो गोल्ड का बेज़ल है जिसमें हाई क्वॉलिटी टैचीमेट्रिक स्केल से सुसज्जित है. इस घड़ी की कीमत है 3,389,500 रुपये. जी हां, तैतीस लाख रुपये नवासी लाख पांच सौ रुपये. वहीं, सौम्य और खूबसूरत अनुष्का शर्मा ने एक ऑफ-शोल्डर जंपसूट पहना हुआ था. उनकी अंगुली में हीरे की शानदार अंगूठी और एक काला फिंगरबैंड दिखाई दिया.
वैसे बता दें कि विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक घड़ियों का कलेक्शन है. इनमें सबसे महंगी रेनबो एवरोज़ गोल्ड रोलेक्स डेटोना बताई जाती है, 36 बिगेट-कट हीरों से सजी यह शानदार घड़ी की कीमत है 4.6 करोड़. इसके अलावा उनके पास बताई जाती है आइस-ब्लू डायल वाली भूरी सिरेमिक बेज़ेल वाली प्लैटिनम रोलेक्स डेटोना. इस घड़ी की कीमत बताई जाती है 1.23 करोड़ रुपये.

कॉस्मोग्राफ डेटोना रोलैक्स
बता दें कि अगस्त में भी विराट कोहली की घड़ी को लेकर चर्चाएं आम थीं. विराट कोहली की जो फोटो उस समय वायरल हो रही थी, उसमें वे शुभमन गिल से बात कर रहे थे. वह घड़ी Patek Philippe Aquanaut थी. इसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये थी. एक बार फिर बता दें कि विराट कोहली न सिर्फ स्टाइलिश हैं और यूथ आइकन है बल्कि उनकी फिटनेस रूटीन और डाइट अच्छे अच्छे को अनुशासनपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिट रहने के लिए खास डाइट फॉलो करते हैं और ऐसी चीजें खाने से परहेज करते हैं जो उनके शरीर पर खराब प्रभाव डाल सकती हैं या मैदान पर उनके प्रदर्शन को खराब कर सकती हैं.
.
Tags: Anushka sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 10:47 IST