विराट कोहली ने गुजारी गुमनमी भरी जिंदगी, कहा- मैं जहां था…मुझे कोई नहीं जानता था, आम आदमी की तरह…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ महीने मैदान से दूर रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने वापसी की. दूसरे ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने 177 रन का पीछा करते हुए शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम को संभाला और 77 रन की पारी खेली. आईपीएल के शुरू होने से पहले विराट कोहली ऐसी जगह पर थे जहां उनको कोई पहचानता नहीं था.
होली के दिन इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरे थे. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन 45 रन और आखिर में आकर शशांक सिंह के 21 रन की बदौलत 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के जमाकर 77 रन बनाकर बैंगलोर की जीत में अहम योगदान दिया.
कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. इस बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. उन्होंने कहा, ‘‘ हम देश में नहीं थे. हम एक ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. मैंने दो महीने तक आम आदमी की तरह अपने परिवार के साथ समय बिताया. हमारे लिए एक परिवार के रूप में यह शानदार अनुभव था. मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला.’’
कोहली ने कहा, ‘‘एक आम आदमी की तरह सड़क पर टहलना, किसी का आपको नहीं पहचान पाना और आम लोगों की तरह रोजमर्रा की जिंदगी जीना, अद्भुत अनुभव था.’’
.
Tags: IPL 2024, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:31 IST