Sports

शुभमन गिल को आरसीबी ने गलती से दे दी सेंचुरी की बधाई, बाद में डिलीट किया ट्वीट

हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की
शुभमन गिल तीसरे वनडे में 98 रन बनाकर नाबाद लौटे, 7 चौके और 2 छक्के लगाए
गिल ने पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. ओपनर शुभमन गिल ने पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. कइयों ने सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी की सराहना की तो आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक ट्वीट ने खास तौर से सभी का ध्यान खींचा.

पंजाब के इस युवा ओपनर शुभमन गिल ने सीरीज के तीसरे वनडे में 98 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने धीमी शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, उन्होंने गति पकड़ी. बारिश के कारण खेल को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा, तब भारत की पारी के 24 ओवर पूरे हुए थे. इसके बाद मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया. जब भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे हुए तो फिर से बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को 3 विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया. गिल तब 98 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला और मेजबान टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई.

इसे भी देखें, भारत ने रचा इतिहास, वनडे सीरीज में लगातार जीत के मामले में पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

गिल जब 90 प्लस स्कोर तक पहुंचे, तो उन्होंने अपना पहला वनडे शतक हासिल करने के लिए सावधानी से खेलना शुरू किया. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी तिहरे अंक का आंकड़ा पार करने से पहले ही इस युवा खिलाड़ी के लिए बधाई संदेश शेयर कर दिया. गिल ने इस मुकाबले में 98 रन गेंदों पर 98 रन की नाबाद पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े.

rcb on shubman gill

आरसीबी ने शुभमन को शतक पूरा करने से पहले ही बधाई दे दी. (Twitter)

आरसीबी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘शुभमन गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. इसकी टाइमिंग और बेहतर नहीं हो सकती थी. बहुत शानदार चैंप.’ गिल तो शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन आरसीबी का ट्वीट वायरल हो गया. बाद में इस ट्वीट को फ्रेंचाइजी ने डिलीट कर दिया लेकिन कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल किया.

इस बीच, भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में मेजबान टीम को उनकी धरती पर पहली बार 3-0 से मात दी. भारत ने वेस्टइंडीज में कई सीमित ओवरों की सीरीज पहले भी जीती हैं लेकिन व्हाइटवॉश कभी नहीं किया था.

Tags: IND vs WI, India vs west indies, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Shubman gill

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj