सरफराज खान ने खोला ओली पोप की स्टंपिंग का राज़, कहा – वो मैं था लेकिन ध्रुव जुरेल ले गया क्रेडिट | Sarfaraz Khan reveals he planned ollie pope Stumping in dharamshala test but Dhruv Jurel got credit
इस मैच में ओली पोप जब बल्लेबाजी के लिए आए तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को अटैक पर लगा दिया। पोप कुलदीप के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे। तभी स्टम्प माइक पर आवाज़ आई, ‘कुलदीप भाई डालते रहो ये आगे निकल कर मारेगा।’ कुलदीप ने अगली गेंद फ्लाइटेड फेंकी और पोप उसे मरने के लिए क्रीज़ छोड़कर बाहर निकले। लेकिन वे इस गेंद को मिस कर गए और जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दी।
Kuldeep sends Pope packing with a Jaffa 🤯🤌
India get their second wicket at the stroke of Lunch 🙌#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/gQWM3XYEEg
— JioCinema (@JioCinema) March 7, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने जुरेल की इस समझदारी की जमकर तारीफ की। सभी को लगा कि स्टम्प माइक पर वह आवाज़ जुरेल की थी। लेकिन अब सरफराज खान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। ‘इंडिया टुडे’ के एक कार्यक्रम में इस स्टांपिंग को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी सरफराज ने बताया कि वह आवाज़ जुरेल की नहीं बल्कि उनकी थी।
‘पांड्या क्या चांद से आए हैं, BCCI को धमकाना चाहिए’, हार्दिक पर जमकर बरसा ये दिग्गज
सरफराज ने कहा, ‘लंच से पहले मैं जब शॉर्ट लेग पर खड़ा था तो ओली पोप कुलदीप यादव से बचने के लिए अपना छोर बदलने की कोशिश में थे। मुझे लगा कि इस कोशिश में वह आगे निकलकर खेलेगा। इसके बाद मैं फिर लेग स्लिप में खड़ा हो गया और उसी गेंद पर मैंने बोला कि ये आगे निकलेगा और वैसा ही हुआ।’ सरफराज की इस बात पर ध्रुव जुरेल हंसते हुए बोले, ‘अरे तुम कहा हो वहां। मुझे दिख ही नहीं रहे।’