सीरीज में भारत आगे, फिर भी विराट कोहली को मिस कर रहे मांजरेकर-कार्तिक, बोले- उनके जैसा टीम में नहीं

नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने चौथे मैच में जबरदस्त वापसी की. दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उनकी 122 रन की शानदार पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 353 रन बनाने में कामयाब रही. संजय मांजरेकर का कहना है कि भारत के फील्डर्स मैदान पर उतने अच्छे दिखाई नहीं दे रहे हैं. विराट की कमी खल रही है.
संजय मांजरेकर ने कॉमेंट्री करते हुए कहा, “विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं. अगर फील्डर्स शांत हैं, तो वह क्राउड को खिलाड़ियों का समर्थन करने और उनसे एनर्जी लेने के लिए प्रेरित करते हैं. जब कोहली मैदान पर होते हैं तो वह सभी फील्डर्स के जोश को अलग ही लेवल पर ले जाते हैं. भारत को उनकी कमी खल रही है. उसके जैसा टीम में अभी कोई नहीं है.” दिनेश कार्तिक भी इस पैनल का हिस्सा थे. कार्तिक ने भी यह माना कि विराट के बिना क्राउड का जोश कम दिखाई देता है.
Ind vs Eng: ‘अब उन्हें गर्व महूसस हो रहा होगा…’ चौथे टेस्ट में शतक लगाने बैटर के लिए बोले एलेस्टेयर कुक
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने बयान जारी कर कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. वह पहला दो टेस्ट भी नहीं खेले थे. हालांकि, विराट कोहली के बावजूद टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल अच्छे पोजिशन पर है. भारतीय टीम अगर चौथा टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
हाल में पिता बने विराट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर खुशखबरी आई है. किंग कोहली दूसरी बार पिता बने. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को अपने फैंस को यह गुड न्यूज दी थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे का नाम अकाय रखा है. विराट ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी.
.
Tags: India Vs England, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 15:24 IST