हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर, किस खिलाड़ी की लगी लॉटरी? अब कैसी होगी परफेक्ट प्लेइंग XI

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के सबसे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह एनसीए में रिहैब कर रहे थे. ऐसा भी कहा जा रहा था कि वह अब सीधा सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बेशक टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ा झटका है. आइए जानते हैं उनके बाहर होने से किस खिलाड़ी की लॉटरी लगी है.
हार्दिक पंड्या को बाहर करने के बाद बीसीसीआई ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया. लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम है कि वह भारत के लिए एक भी मैच खेलें. टीम मैनेजमेंट यह बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि वह किसी नए खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर टीम का बैलेंस बिगाड़े. रोहित शर्मा एंड कंपनी मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव वाले कॉम्बिन्शन के साथ ही सभी मुकाबले खेलना चाहेगी. हार्दिक पंड्या जब चोटिल हुए थे तब लग रहा था कि टीम का बैलेंस बिगड़ेगा. लेकिन इसके बावजूद भी भारत ने 3 मुकाबले जीते.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं. 3 मुकाबलों में ही उन्होंने 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी शमी ने शानदार गेंदबाजी की. रोहित शर्मा ने शमी को शुरुआती 4 मुकाबलों में मौका नहीं दिया था. उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को आजमाते रहे क्योंकि वो गेंजबाजी के साथ बैटिंग भी कर सकते हैं. वही सूर्यकुमार यादव ने भी अपने परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया है. उन्होंने मैचों में अब तक 63 रन बनाए हैं. उच्चतम स्कोर 49 का रहा है. जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. ऐसे में दोनों प्लेयर्स का प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है.
ईशान और शार्दुल को मौका मिलना मुश्किल
ईशान किशन के लिए अब टीम में वापसी करना मुश्किल है. शुभमन गिल शुरुआत में कुछ खास फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जो इनिंग उन्होंने खेली उससे यह साफ होता है कि ईशान किशन के लिए अब सभी दरवाजे बंद हो गए हैं. वही मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया 5 बॉलर्स के साथ ही सभी मुकाबले खेलने उतरेगी. शार्दुल को मौका मिलना मुश्किल है.
टीम इंडिया की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
.
Tags: Hardik Pandya, Mohammed Shami, Prasidh krishna, Suryakumar Yadav, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 10:27 IST