होली पर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू…दोहरीकरण के कारण रूट बदला, इन ट्रेनों का भी होगा ठहराव

शक्ति सिंह/कोटा. यात्रीगण कृपया ध्यान दें पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है. इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जनसम्पर्क अधिकारी कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि दोहरीकरण कार्य किया जाना है. इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है.
यात्री सुविधाओं के मद्देनजर त्योहार में स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. रूरा स्टेशन में पटना-कोटा एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में ठहराव मिला. इस संबंध में सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 एवं 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 एवं 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 12719 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी.
होली में तीन ट्रिप सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन
होली के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सोगरिया से गाड़ी सं 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर इकोनॉमी 13 कोच, वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, स्लीपर 03 कोच, सामान्य श्रेणी 02 कोच, 01 एसएलआर तथा 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे. जिससे सोगरिया से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगा.
गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरियाके मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में त्रि साप्ताहिक रूप में दिनांक 17, 21 एवं 25 मार्च को सोगरिया से और 18, 22 एवं 26 मार्च को दानापुर से 03-03 ट्रिप चलेगी.
गाड़ी सं 09817 सोगरिया से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या फिर कुछ और…! राजस्थान के इस घर में हो चुकी 3 मौतें, रहस्यमयी ढ़ंग से लग जाती आग…
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया-दानापुर के मध्य बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर,रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
रूरा स्टेशन में पटना-कोटा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में मिला ठहराव
पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस का रूरा स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव रहेगा. गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस रूरा में 16 मार्च 2024 से आगमन/प्रस्थान 01:56/01:58 बजे एवं गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस रूरा में 17 मार्च 2024 से आगमन/प्रस्थान 03:40/03:42 बजे रहेगा.
.
Tags: Indian railway, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:47 IST