Sports

VIDEO: एक ही गेंद पर बोल्ड और फिर रन आउट हुए शान मसूद, अंपायर ने फिर भी नहीं दिया आउट, जानें किस नियम का मिला फायदा

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे वाकये होते हैं जिन्हें देखकर भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2024) में गुरुवार को ऐसा ही हुआ. टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में पाकिस्तान के शान मसूद बोल्ड हो गए. इसके बावजूद उन्होंने जब रन लेने की कोशिश की तो ‘रन आउट’ भी कर दिए गए. लेकिन इस सब के बावजूद अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. शान मसूद ने अंपायर के फैसले का जमकर फायदा उठाया और 61 रन की बेहतरीन पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2024) में गुरवार को यार्कशर और लंकाशर के बीच मुकाबला हुआ. यार्कशर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 173 रन बनाए. इसके जवाब में लंकाशर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. यार्कशर के कप्तान शान मसूद को मैच की सबसे बड़ी पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

शान मसूद जब 58 रन पर खेल रहे थे, तब बड़ा दिलचस्प वाकया हुआ. शान मसूद ने लंकाशर के गेंदबाज जैक ब्लैदरविक की एक गेंद पर रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की. इस कोशिश में गेंद उनके बल्ले पर तो आई, लेकिन पूरे नियंत्रण के साथ नहीं. गेंद बैट से लगकर शान के हेलमेट से टकराकर थर्डमैन की दिशा में गई. लेकिन इसी दौरान शान मसूद का पैर स्टंप्स से टकराया और बेल्स गिर गईं.

शान मसूद को पता चल चुका था कि वे बोल्ड हो चुके हैं. उधर, दूसरे छोर से जो रूट ने दौड़ लगा दी. जब रूट स्ट्राइक एंड की ओर भाग रहे थे, तो शान मसूद एक पल के लिए तो रन लेने से ठिठके, तभी अंपायर ने नो बॉल की आवाज लगाई. इस पर शान रन के लिए नॉन स्ट्राइक एंड की ओर अनमने मन से दौड़ पड़े. शान मसूद अभी आधी पिच पर ही थे कि गेंद जैक ब्लैदरविक ने उन्हें रन आउट कर दिया.

Shan Masood steps on his stumps off a no ball, Lancashire take the bails off at the other end – but Masood remained not out under law 31.7 pic.twitter.com/yQG6gP6Rac

— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj