1.5 लाख शिवलिंग से बनाया एक भव्य शिवलिंग, नमृदा नदी से एक-एक कंकड़ को एकत्रित कर की स्थापना

Last Updated:February 26, 2025, 15:04 IST
Mahashivratri 2025 : जोधपुर में संदीपनी महाराज ने महाशिवरात्रि पर 1.5 लाख शिवलिंग से बने मंदिर की स्थापना की है. नर्मदा नदी से एकत्रित शिवलिंग से बने इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.X
डेढ लाख शिवलिंग से बनाया एक भव्य शिवलिंग
जोधपुर : अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के साथ ही एक बडा योगदान जोधपुर से उस वक्त रहा जब संदीपनी महाराज ने जोधपुर से 600 किलो घी एकत्रित कर वहां पहुंचाने का काम किया था. अब उन्ही संदीपनी महाराज ने एक ऐसे शिवलिंग की स्थापना की है जो आज महाशिवरात्रि पर काफी चर्चाओं है.
महाशिवरात्रि का पर्व है भगवान शिव के दर्शन के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में जहां भीड उमड रही है तो वही जोधपुर में एक मंदिर ऐसा है जिसकी स्थापना हजारो नही बल्कि डेढ लाख के करीब शिवलिंग से की गई है. इस मंदिर की स्थापना हुए 6 साल का समय बीत चुका है. इसकी विशेषता यह है कि अर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास बनी नमृदा नदी से ही एक-एक शिवलिंग को लाकर इस मंदिर की स्थापना की गई.
इस तरह बनाया यह शिवलिंगसंदीपनी महाराज बताते है कि सवा लाख शिवलिंग से इस मंदिर को बनाया गया 10 फिट ऊंचा शिवलिंग है 6 साल हो चुके हैं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास बनी नमृदा जी के अंदर से एक-एक शिवलिंग को एकत्रित कर इस शिवलिंग को बनाया गया है. शिवरात्रि के दिन यहां भक्तों की भीड लग जाती है. जोधपुर के बनाड के पास जयपुर और जोधपुर हाईवे पर संदीपनी गौशाला में भक्त बडी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते है.
एक-एक कंकर एकत्रित कर किया निर्माणएक-एक कंकड़ को एकत्रित कर इस शिवलिंग को जिस तरह से बनाया गया है उसको देखकर हर कोई हैरान भी है. इसको स्थापित करने में काफी साल भी लग गए. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन यह मंदिर भगवान शिव के भक्तों के बीच काफी आकर्षण केन्द्र बना हुआ है. इस मंदिर में बडी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए भी पहुंच रहे है. संदीपनी महाराज कहते है कि नमृदा नदी का एक एक कंकर शिवलिंग है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
1.5 लाख शिवलिंग से बनाया एक भव्य शिवलिंग, ऐसे की गई स्थापना…