Sports
क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है लगभग असंभव
कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना तो दूर उसके नजदीक भी पहुंचना मुश्किल है. सदियों से ये रिकॉर्ड अटूट हैं. किसी ने बल्लेबाजी तो किसी ने गेंदबाजी में ये रिकॉर्ड कायम किया है. एक बल्लेबाज तो ऐसा है जिसने 199 सेंचुरी जड़े हैं वहीं एक बॉलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1300 से अधिक विकेट लेकर महारिकॉर्ड को बनाया है, जिसको तोड़ने का गेंदबाज सपना भर देख सकते हैं. क्रिकेट की दुनिया में 10 ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनको तोड़ा पाना लगभग नामुमकिन है.