Sports

110 किलो के पाकिस्तानी आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 वर्ल्‍ड कप में जलवा दिखा चुके 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के आजम खान (Azam Khan) पहली नजर में कहीं से इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं लगते. करीब 110 किलो के आजम टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग ले रही पाकिस्‍तान टीम (Pakistan cricket Team) का हिस्‍सा हैं. 25 साल के आजम विकेटकीपर बैटर हैं और तगड़े शॉट्स लगाने के लिए मशहूर हैं. उनकी पहचान यहीं खत्‍म नहीं होती. आजम पाकिस्‍तान के दिग्‍गज विकेटकीपर मोइन खान के बेटे हैं. अकसर यह आरोप लगता रहा है कि पिता के रसूख के कारण ही उनको पाकिस्‍तान टीम में स्‍थान मिलता है.

हालांकि पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) सहित विभिन्‍न टी20 लीग में आजम धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं लेकिन 13 टी20 इंटरनेशनल के अब तक के सफर में उनका बैट खामोश ही रहा है. ऐसे में आलोचक मुखर होकर टी20 वर्ल्‍डकप की टीम में उनके स्‍थान पर सवाल उठा रहे हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी तो यहां तक कह चुके हैं कि फिटनेस के क्राइटेरिया पर तो आजम को तो मैं टीम के करीब भी न आने दूं. अफरीदी ने कहा कि आजम की हिटिंग तो जबर्दस्‍त है लेकिन वेस्‍टइंडीज की धीमी पिच पर गेंद नीची रहेगी. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर उन्‍हें झुककर गेंद कलेक्‍ट करने में संघर्ष करना पड़ सकता है.

‘…इसे पाकिस्‍तान टीम में किसने चुना है..’

अफरीदी ही नहीं, आजम  खराब फिटनेस और भारीभरकम काया के कारण पाकिस्‍तानी फैंस के लिए भी मजाक का विषय बन गए हैं. लोगों का कहना है कि विकेटकीपिंग में आजम अपनी बॉडी को बैंड नहीं कर पाते और वे कमजोर कड़ी हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल की टी20 सीरीज में आजम रन नहीं बना सके. विकेटकीपिंग करते हुए उन्‍होंने कुछ कैच भी छोड़े. ऐसे में आलोचकों ने इस पाकिस्‍तानी प्‍लेयर के साथ-साथ इसे चुनने वाले सिलेक्‍टर को भी आड़े हाथ लिया .आजम पर कई मीम्‍स भी बनाए गए हैं. एक यूजर ने तो यह तक लिखा, ‘वह (आजम) तेजी से चल भी नहीं सकता, ऐसे में उसे पाकिस्‍तान टीम में किसने चुना है?’ थुलथुल शरीर के लिए उन्‍हें आलू, लड्डू, हाथी और बिग बॉय जैसी मजाकिया नाम भी दिए गए हैं.

वैसे फैंस भले भी भारीभरकम शरीर को लेकर आजम को टी20 वर्ल्‍डकप की पाकिस्‍तानी टीम में स्‍थान दिए जाने पर सवाल उठा रहे हों लेकिन पहले भी कुछ वजनदार क्रिकेटर इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्‍सा रह चुके हैं.

टी20 वर्ल्‍डकप मैच के आखिरी ओवर में गिरे 5 विकेट, फिर भी बॉलर नहीं ले पाया था हैट्रिक

नजर डालते हैं टी20 वर्ल्‍डकप में भाग ले चुके भारीभरकम क्रिकेटरों पर

अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद शहजाद

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Fat cricketer, Azam Khan, Pakistan cricket Team, Mohammad Shahzad, Jesse Ryder, Samit Patel, Andrew Flintoff, azam khan hindi news, azam khan cricket news, azam khan pakistan hindi cricket news, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, आजम खान, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, मोहम्‍मद शहज़ाद, जेसी राइडर, समित पटेल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ

अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद शहजाद और आजम में कुछ समानताएं हैं. दोनों ही 100 किलोग्राम से अधिक वजन के हैं और विकेटकीपर की हैसियत से खेलते हैं. 37 वर्षीय शहजाद (Mohammad Shahzad)भी विस्‍फोटक बैटिंग के लिए मशहूर रहे हैं. पांच फीट 3 इंच कद के शहजाद ने दो टेस्‍ट में 69, 84 वनडे में 2727 और 73 टी20I में 2048 रन बनाए हैं. वनडे में छह और टी20I में एक शतक भी वे लगा चुके हैं. शहजाद 5 टी20 वर्ल्‍डकप (2010, 2012,2014, 2016 और 2021) की अफगान टीम का हिस्‍सा रहे हैं और 19 मैचों में 21.25 के औसत से 402 रन (दो अर्धशतक)बनाए  हैं. इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर की हैसियत से 8 कैच और पांच स्‍टंपिंग भी उनके नाम पर दर्ज हैं.

दो बैटर टेस्‍ट की 1st बॉल पर 3 बार हुए आउट,एक तो हर बार एक ही बॉलर का ‘शिकार’

न्‍यूजीलैंड के जेसी राइडर

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Fat cricketer, Azam Khan, Pakistan cricket Team, Mohammad Shahzad, Jesse Ryder, Samit Patel, Andrew Flintoff, azam khan hindi news, azam khan cricket news, azam khan pakistan hindi cricket news, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, आजम खान, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, मोहम्‍मद शहज़ाद, जेसी राइडर, समित पटेल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ

जेसी राइडर (Jesse Ryder) मोटापे के साथ-साथ अपने प्रदर्शन के कारण भी चर्चा में रहे हैं. वे बाएं हाथ के बेहतरीन बैटर होने के अलावा मध्‍यम गति के गेंदबाज भी थे. कीवी टीम के ओपनर की हैसियत से जेसी ने 18 टेस्‍ट, 48 वनडे और 22 टी20I मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में तीन शतकों की मदद से 1269, वनडे में तीन ही शतकों की मदद से 1362 और टी20 में तीन अर्धशतक की मदद से 457 रन उन्‍होंने बनाए. हर तरह का शॉट खेलने में वे माहिर थे. दुर्भाग्‍यवश जेसी का इंटरनेशनल करियर 2008 से 2024 तक ही चला. भारीभरकम शरीर के अलावा बिगड़ैल स्‍वभाव और ‘शराबनोशी’ के कारण भी उनका नाम सुर्खियों में आया. वे 2009 और 2010 के टी20 वर्ल्‍डकप की न्‍यूजीलैंड टीम का हिस्‍सा रहे. इंग्‍लैंड में हुए 2009 के टी20 WC में उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ एक मैच खेला और 31 रन बनाए जबकि 2010 के टूर्नामेंट में पांच मैचों में उन्‍होंने 93 रन (सर्वोच्‍च 42 रन) बनाए. राइडर का वजन एक समय 100 किलो से भी ज्यादा था, 10 किलो कम करने के बाद उन्‍होंने वनडे इंटरनेशनल में डेब्‍यू किया था.

पाकिस्‍तान में जन्‍मे लेकिन दूसरे देश से खेला क्रिकेट, एक तो टी20 WC में बना ‘बाबर ब्रिगेड’ की हार का कारण

इंग्‍लैंड के समित पटेल

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Fat cricketer, Azam Khan, Pakistan cricket Team, Mohammad Shahzad, Jesse Ryder, Samit Patel, Andrew Flintoff, azam khan hindi news, azam khan cricket news, azam khan pakistan hindi cricket news, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, आजम खान, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, मोहम्‍मद शहज़ाद, जेसी राइडर, समित पटेल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ

भारतीय मूल के समित पटेल (Samit Patel) ने इंग्‍लैंड की ओर से छह टेस्‍ट, 36 वनडे और 18 टी20 मैच खेले. भारीभरकम शरीर वाला यह क्रिकेटर गेंद पर कठोर प्रहार करने के साथ ही लेग स्पिनर के तौर पर भी उपयोगी था. दुर्भाग्‍यवश इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्‍यादा सफलता नहीं मिली. टेस्‍ट में 151 रन व 7 विकेट, वनडे में 482 रन व 24 विकेट और टी20I में 189 रन व 7 विकेट पटेल के नाम पर हैं. समित का नाम उस समथ चर्चा में आया जब ओवरवेट होने और खराब फिटनेस के कारण उन्‍हें 2011 के वर्ल्‍डकप की इंग्‍लैंड टीम में स्‍थान नहीं दिया गया था. हालांकि बाद में उन्‍हें 2012 के टी20 वर्ल्‍डकप की इंग्‍लैंड टीम में जगह मिली. उन्‍होंने 3 मैचों में 67 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए.

मजे की बात यह है कि इस दौरान समित का सर्वोच्‍च स्‍कोर 67 ही रहा जो उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में बनाया था. अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में समित बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे थे जबकि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था. इंग्‍लैंड के लिए अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 लेवल का क्रिकेट खेले समित ने एक बार आरोप लगाया था कि इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके ओवरवेट होने के मुद्दे को सही तरीके से हेंडल नहीं किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2011 वर्ल्‍डकप (वनडे) के समय समित का वजन करीब 100 किलो था.

टी20 WC में विराट दो बार ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने वाले इकलौते प्‍लेयर, जानें कौन कब जीता खिताब

इंग्‍लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Fat cricketer, Azam Khan, Pakistan cricket Team, Mohammad Shahzad, Jesse Ryder, Samit Patel, Andrew Flintoff, azam khan hindi news, azam khan cricket news, azam khan pakistan hindi cricket news, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, आजम खान, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, मोहम्‍मद शहज़ाद, जेसी राइडर, समित पटेल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ

जबर्दस्‍त क्रिकेट कौशल के धनी इंग्‍लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) भी बिगड़ैल स्‍वभाव, शराब पीने की आदत और मोटापे को लेकर मीडिया की सुखियां बटोर चुके हैं. लंबे कद और भारीभरकम शरीर वाले फ्लिंटॉफ को दुनिया के आला ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. बैटिंग और बॉलिंग से किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम इस क्रिकेटर ने इंग्‍लैंड के लिए 79 टेस्‍ट, 141 वनडे और 7 टी20I खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 3845 रन व 226 विकेट, वनडे में 3394 रन व 169 विकेट और टी20 के 76 रन व 5 विकेट उनके नाम पर हैं. ‘फ्रेडी’ के नाम से लोकप्रिय फ्लिंटॉफ का मोटापा एक तरह के ईटिंग डिसआर्डर का परिणाम था जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के साथ जोड़ा जाता है. एक इंटरव्‍यू में फ्लिंटॉफ ने कहा था, ‘मैं ईटिंग डिसआर्डर Bulimia से जूझ रहा था. खेल के दिनों में मैंने कई मानसिक समस्‍याओं का सामना किया. मैं खाना खाने के बाद वेट गेन करने की आशंका को लेकर अपने का कुसूरवार महसूस करता था. मुझे मोटे क्रिकेटर के तौर पर पहचाना जाता था. फिटनेस और मोटापे को लेकर मीडिया की खिंचाई के बाद लगता था कि हर किसी की नजर मुझे पर है.’ अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में फ्लिंटॉफ 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप की इंग्‍लैंड टीम में शामिल थे. टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्‍होंने 70 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लिए थे.टी20 वर्ल्‍डकप 2007 के बहुचर्चित भारत-इंग्‍लैंड मैच में फ्लिंटॉफ के साथ हुई तूतू-मैंमैं के बाद ही युवराज सिंह का गुस्‍सा स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर उतरा था. युवी ने ब्रॉड के ओवर में छह छक्‍के जड़कर इतिहास रचा था.

Tags: Azam Khan, Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, T20 World Cup

FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 08:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj