1,2 नहीं… पूरे 7 खिलाड़ियों से बीसीसीआई ने छिन लिया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, दांव पर करियर, एक तो था टीम का ‘संकटमोचक’
हाइलाइट्स
धवन, उमेश और दीपक हुड्डा का भी पत्ता कटा
युजवेंद्र चहल और पुजारा भी हुए बाहर
नई दिल्ली. युवा विकेटकीपर ईशान किशन सहित 7 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है. बीसीसीआई का यह अनुबंध 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है. बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दूर रखा है उनमें ईशान और श्रेयस के अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और उमेश यादव शामिल हैं. इनमें से शिखर धवन को छोड़कर बाकी के 6 खिलाड़ियों ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल यानी 2023 में खेला था. इन खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने से इनके करियर पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. लोगों का कहना है कि क्या अब इन खिलाड़ियों को करियर खत्म हो गया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ग्रेड बी में शामिल थे जबकि ईशान के पास ग्रेड सी का कॉन्ट्रेक्ट था जो अब उन्होंने खो दिए हैं. यानी श्रेयस को सालाना 3 करोड़ और ईशान को 1 करोड़ का नुकसान हुआ है. ईशान (Ishan Kishan) ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 28 नवंबर 2023 को टी20 के तौर पर खेला था जबकि श्रेयस ने आखिरी टेस्ट मैच इसी साल 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था. श्रेयस ने वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़ा था जबकि एक वर्ल्ड कप एडिशन में वह मिडिल ऑर्डर में 500 प्लस रन जुटाने वाले पहले भारतीय बने थे. कई सीरीज में वह टीम इंडिया के उप कप्तान रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब इन खिलाड़ियों को शायद ही कोई मैच खेलने का मौका मिले. हालांकि कुछ को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अभी भी वापसी कर सकते हैं.
BCCI अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को कितनी देती है सैलरी? किस ग्रेड में कौन खिलाड़ी शामिल, राहुल- गिल और सिराज का प्रमोशन
केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद ईशान किशन- श्रेयस अय्यर को क्या अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह? समझिए पूरा गणित
चेतेश्वर पुजारा के लिए खतरे की घंटी
कभी टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट खो दिया है. पुजारा इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वह रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. दाएं हाथ के पुजारा 103 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं. सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी कभी टीम इंडिया की नई दीवार कहा जाता था. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी ग्रेड सी कॉन्ट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा है. चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
टी20 में शतक जड़ने वाले ऑलराउंडर से भी छिन लिया गया कॉन्ट्रेक्ट
टीम इंडिया से बाहर किए गए ओपनर शिखर धवन और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा से भी ग्रेड सी कॉन्ट्रेक्ट छिन लिया गया है. धवन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था. दीपक हुड्डा ने भी 2021-22 में खूब नाम कमाया था. टी20 में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को टी20 टीम में लगातार रखा जा रहा था लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और अब इन्होंने अपना कॉन्ट्रेक्ट भी गंवा दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कुछ साल से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें भी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है. उनके पास ग्रेड बी का कॉन्ट्रेक्ट था.
.
Tags: BCCI, Deepak Hooda, Ishan kishan, Shikhar dhawan, Shreyas iyer, Umesh yadav, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 22:23 IST