12 बॉल पर 46 रन ठोके, फिर गेंदबाजों के लेकर दिया बयान, कहा- हर एक के लिए मैंने…

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फटोक ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में ओपनिग करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 गेंद में 46 रन की पारी खेल बड़ी जीत की नींव रखने वाले सलामी बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल में प्रतिद्वंद्वी टीम के मुख्य गेंदबाजों को ध्यान में रख कर तैयारी करने का उन्हें काफी फायदा मिला है.
अभिषेक ने शनिवार को यहां ट्रेविस हेड (32 गेंद में 89 रन) के साथ महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दौरान पावरप्ले में 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया. इस शानदार शुरुआत से सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेट कर 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के लगाये जिसमें चार छक्के कुलदीप की गेंद पर आये. उन्होंने कहा कुलदीप की गेंदबाजी का वीडियो देखने से उन्हें फायदा हुआ. अभिषेक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत तौर पर स्पिनरों और विरोधी टीम के मुख्य गेंदबाजों के मुताबिक तैयारी करता हूं. इस साल भी मैंने कुलदीप के खिलाफ खेलने की तैयारी की थी क्योंकि वे उनके मुख्य गेंदबाज है. मैं उनका वीडियो देखता हूं. मैं अभ्यास सत्र में विरोधी टीम के गेंदबाजों की तरह गेंद डालने वाले किसी गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करने पर ध्यान देता हूं. इससे काफी फायदा होता है.’’
अपनी पारी में छह छक्के जड़ने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा कि उनकी मौजूदा लय उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में की है. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल से पहले मैंने कड़ी मेहनत की थी। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (घरेलू टी20 टूर्नामेंट) में भी मैंने काफी मेहनत की थी इससे मुझे काफी फायदा हो रहा है.’’
.
Tags: Abhishek Sharma, IPL 2024, Sunriers hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 12:50 IST