155.8 किमी. की रफ्तार से IPL डेब्यू में बरपाया कहर, जानें कौन है भारत का युवा पेसर मयंक यादव | lsg vs pbks who is mayank yadav India new fast bowler who bowled the fastest ball of ipl 2024

शीर्ष तीन विकेट चटकाकर पंजाब को बैकफुट पर धकेला
मयंक यादव इसके बाद 12वां ओवर फेंकने आए और आते ही पंजाब किंग्स पर कहर बरपा दिया। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने 155.8 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। ये आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद रही। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। फिर 14वें ओवर में प्रभसिमरन और 16वें ओवर में जितेश शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। मयंक यादव ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। लखनऊ की जीत में अहम योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
घरेलू क्रिकेट में भी कहर बरपाते हैं मयंक यादव
21 वर्षीय मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से कहर बरपा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 10 टी20 और 17 लिस्ट-ए मैच में कुल 46 विकेट चटकाए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में महज 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। पिछले सीजन में वार्म अप मैच के दौरान वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। आईपीएल 2024 में पंजाब के खिलाफ डेब्यू करते ही उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाया है।
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लगातार दो मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया ब्रेक