24 घंटे में 2 संन्यास… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बवंडर, ऑलराउंडर के बाद बॉलर ने रिटायरेमेंट का कर दिया ऐलान

नई दिल्ली. पाकिसतान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर पिछले 24 घंटे के भीतर संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं.आमिर से एक दिन पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों को इस साल टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कराई थी. दोनों को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका भी मिला लेकिन दोनों छाप छोड़ने में नाकाम रहे.पाकिस्तान की टीम यह विश्व कप जल्दी भुलाने वाला रहा.दोनों खिलाड़ियों ने दूसरी बार संन्यास का ऐलान किया है. आमिर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर लिखकर संन्यास की घोषणा की.
32 साल के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लिखा कि उनके लिए पाकिस्तान की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है. आमिर ने लिखा कि यह मेरे लिए मुश्किल फैसला था लेकिन उन्हें लगा कि संन्यास लेने का यही सही समय है. आमिर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का अब समय आ गया है. आमिर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.उन्होंने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.
सचिन से लेकर कोहली तक…ये हैं विश्व के 5 सबसे धनी क्रिकेटर, हर महीने कर रहे छप्परफाड़ कमाई, करोड़ों में नेटवर्थ
आमिर आखिरी बार टी20 विश्व कप में खेले थेमोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 271 विकेट अपने नाम किए जबकि इस दौरान उन्होंने बल्ले से 1179 रन बनाए जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 के रन शामिल है. आमिर पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाई दिए जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुआ था. आमिर से एक दिन पहले इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इमाद भी आखिरी बार टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की ग्रीन जर्सी में दिखे.
इमाद ने 117 इंटरनेशनल विकेट चटकाएइमाद वसीम ने मई 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर 55 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान इमाद ने 130 इंटरनेशनल मैचों में 117 विकेट चटकाए . उन्होंने इस दौरान 1540 रन भी जुटाए.
Tags: Imad Wasim, Mohammad amir, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 11:37 IST