Sports

26 छक्के… 13 चौके, 21 साल के बल्लेबाज ने 97 गेंद पर जड़ डाला दोहरा शतक, बना सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने घरेलू क्रिकेट में गर्दा मचा दिया. 21 साल के इस बल्लेबाज ने मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. समीर ने वडोदरा में त्रिपुरा के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली.उन्होंने 97 गेंदों पर डबल सेंचुरी पूरी की जिसमें 20 छक्के और 13 चौके शामिल थे. समीर की ऐतिहासिक पारी के दम पर उत्तर प्रदेशर ने त्रिपुरा के खिलाफ 405 रन का विशाल स्कोर बनाया.

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को हाल में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 95 लाख में खरीदा था.समीर पिछले सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. सीएसके की ओर से खेलते हुए समीर ने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया था.उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे. धोनी की सीएसके ने उन्होंने मोटी रकम 8.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके.जिसके बाद सीएके ने आईपीएल 2025 रिटेंशन में उन्हें रिटेन नहीं किया.

श्रेयस अय्यर के शतक पर फिरा पानी… बल्लेबाज ने 150 रन की पारी खेलकर अकेले पलट दी बाजी, 383 रन का लक्ष्य हुआ चेज

Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा

उत्तर प्रदेश की टीम 152 रन से जीतीउत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले में त्रिपुरा को 152 रन से हरा दिया. उत्तर प्रदेश की ओर से रखे गए 406 रन के विशाल लक्ष्य के सामने त्रिपुरा की टीम 253 रन पर ढेर हो गई.उसकी ओर से आनंद भौमिक एकमात्र ऐसे बैटर रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.आनंद ने 68 रन बनाए. इसके साथ समीर घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर बन गए.

समीर 16 साल की उम्र में पहली बार सुर्खियों में आएसमीर रिजवी पहली बार 2019-20 में सुर्खियों में आए थे. जब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी ने फर्स्ट क्लास में डेब्यू कैप सौंपी.उस समय रिज्वी की उम्र 16 साल थी.दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर का जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उन्होंने 9 प्रथमश्रेणी मैचों में 152 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 11 मैचों में समीर के नाम 205 रन दर्ज है जबकि 28 टी20 मैचों में रिज्वी ने 480 रन ठोके हैं.

Tags: Cricket news, Indian Cricketer

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 21:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj