3 पारी… 2 शतक, साउथ अफ्रीका में आग उगल रहा 22 साल के बैटर का बल्ला, ये तो बाबर आजम से भी तेज निकला

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान की वनडे सीरीज जीत में 22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का अहम रोल रहा. सैम ने इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ दिया है. एक ओर जहां उनके सलामी जोड़ीदार खाता खोलने के लिए तरस रहे हैं वहीं सैम अयूब का बल्ला कैगिसो रबाडा एंड कंपनी जैसे खूंखार गेंदबाजों के आगे रनों की बरसात कर रहा है. सैम ने तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा.मौजूदा सीरीज में सैम के बल्ले से निकला यह दूसरा शतक है.साउथ अफ्रीका में किसी एक सीरीज में दो शतक जड़ने वाले सैम ओपनर फखर जमां के बाद दूसरे पाकिस्तानी बैटर हैं. उन्होंने जोहासंबर्ग वनडे में बाबर आजम के आउट होने के बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा.
सैम अयूब (Saim Ayub) ने 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. उन्होंने 91 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. सैम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में भी शतकीय पारी खेली जबकि तीसरे और और आखिरी वनडे में भी उनके बल्ले से सेंचुरी निकली. 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सैम ने 9 वनडे में 3 शतक जड़ दिए.
उठ गया पर्दा… टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी, शेड्यूल का ऐलान भी जल्द
जिसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका गया…उसने लगातार 4 चौके जड़ दिए, ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाकर विरोधी टीम से छीन ली जीत
बाबर आजम के साथ की शतकीय साझेदारीसैम अयूब ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. बाबर ने 71 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलक अयूब ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की. रिजवान ने 52 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली.
बाबर आजम भी नहीं कर सके ऐसासैम अयूब ने करियर के 9वें वनडे में तीसरा शतक जड़ा. अयूब ने बाबर आजम से कम मैच खेलकर वनडे में तीन शतक जड़े. बाबर को तीसरे शतक तक पहुंचने के लिए 18 वनडे का इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे कम मैचों में तीन शतक जड़ने के मामले में सैम दूसरे नंबर पर हैं. सैम से भी कम पारियों में इमाम हक ने तीन सेंचुरी जड़ी है. इमाम ने 8 मैचों में यह कमाल किया था. सैम ने करियर का पहला वनडे जिम्बाब्वे दौरे पर 28 नवंबर को लगया था.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 22:50 IST