Sports

360 दिन बहुत लंबा समय होता है… वापसी पर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी, लिखा लंबा चौड़ा नोट

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर खुश हैं. शमी का कहना है कि 360 दिन बहुत लंबा समय होता है और रणजी ट्रॉफी में वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने को पूरी तरह से तैयार हैं. बुधवार से रणजी ट्रॉफी का पांचवां राउंड शुरू होगा. शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से मुकाबला खेलेंगे. पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा. उनका लक्ष्य बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़े रिहैबिलिटेशन के बाद मैच स्थिति में मैच फिटनेस साबित करना होगा.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ बैक इन एक्शन. 360 दिन बहुत लंबा समय होता है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. उसी जूनुन और एनर्जी के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहा हूं. बेशुमार प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए सभी फैंस को बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं. चलो, इस सीजन को यादगार बनाएं.’ शमी ने इस कैप्शन के साथ एक्स पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता

Ind vs SA: संजू सैमसन कर सकते हैं बड़ा कमाल, रोहित छूट जाएंगे पीछे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

Mohammed Shami, Mohammed Shami back in action, Mohammed Shami emotional note, Mohammed Shami ranji trophy, Mohammed Shami back in ranji trophy, bengal vs madhya pradesh, ranji trophy, ranji trophy 2024, मोहम्मद शमी, शमी रणजी ट्रॉफी
मोहम्मद शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है शमी की नजरेंइससे पहले, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल रणजी ट्रॉफी को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे बंगाल के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने से मजबूती मिलेगी. ओझा ने कहा कि शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारत के थिंक टैंक की नजरें भी उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी.

शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 16 विकेट लिए थेभारत ने ऑस्ट्रेलिया में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है. मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं लेकिन इन्हें भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 26.18 के औसत से 16 विकेट चटकाए थे.

Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 22:56 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj